पहलगाम आतंकी हमले की खबर सुन सउदी यात्रा छोड़ मोदी लौटे

दूसरे रूट से आए पीएम मोदी

पहलगाम में जब आतंकी हमला हुआ, तो उस वक्त प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सऊदी में थे. मोदी वहां का दौरा रद्द कर तुरंत भारत आ गए. रिपोर्ट के मुताबिक पीएम पाक के एयर स्पेस के बदले किसी और रूट से दिल्ली आए हैं. मोदी के इस कदम से पाकिस्तान को सीधे चेतावनी के तौर पर देखा जा रहा है.

 तीनों सेना तैयार, रक्षा मंत्री ने ली बैठक

पहलगाम घटना के बाद रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने तीनों सेना प्रमुख की बैठक ली है. इस बैठक में तीनों सेना प्रमुख ने तैयार होने की बात कही है. यानी आगे के एक्शन के लिए सरकार जो भी फैसला करेगी, उसे आसानी से पालन किया जा सकेगा. पिछली बार वायुसेना ने पाकिस्तान में सर्जिकल स्ट्राइक की थी. वायुसेना के कमांडर पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में घुसकर दो अलग-अलग सर्जिकल स्ट्राइक में 500 से ज्यादा आतंकवादियों को मार गिराया था.

 पाकिस्तान में डर का माहौल

पाकिस्तान में डर का माहौल है. पाकिस्तान के पूर्व विदेश मंत्री चौधरी फवाद हुसैन ने एक बयान में कहा है कि अगर भारत हमला करता है तो यहां की सभी पार्टियां मिलकर उसका विरोध करेगी. फवाद से पहले पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्याजा आसिफ ने हमले में पाकिस्तान का कोई हाथ नहीं बताया है. वहीं सेटेलाइट से आई रिपोर्ट के मुताबिक पूरी रात पाकिस्तान सीमा के आसपास उसके वायुसेना के विमान एक्टिव रहे. पाक ने खुफिया जानकारी जुटाने के लिए 2 फाइटर जेट तैनात किए थे.