सेना ने जम्मू-कश्मीर के हाजी पीर सेक्टर में 2 घुसपैठियों को मार गिराया

भारतीय सेना ने जम्मू-कश्मीर के हाजी पीर सेक्टर में 2 घुसपैठियों को मार गिराया
पहलगाम में आतंक, कराची का बाजार हुआ लहूलुहान, पाकिस्तान में ऐसे मची तबाही
पहलगाम आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान में खौफ देखने को मिल रहा है. पाकिस्तान की सरकार को डर है कि भारत की आर्मी पाकिस्तान के खिलाफ संभावित एक्शन ले सकती है. यही कारण है कि पाकिस्तान ने आर्मी और एयरफोर्स को को अलर्ट पर डाल दिया है. वहीं अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इस आतंकी हमले के बाद भारत को सपोर्ट करने की भी बात कही है. जिसकी वजह से कराची स्टॉक एक्सचेंज में बड़ी गिरावट देखने को मिल रही है. आंकड़ों को देखें तो पाकिस्तान का शेयर बाजार 1000 अंकों से ज्यादा की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है. वहीं दूसरी ओर भारत के शेयर बाजार में 500 से ज्यादा अंकों की तेजी देखने को मिली है और सेंसेक्स 3 जनवरी के बाद 80 हजार अंकों के साथ बंद हुआ है.