स्वर्गीय कार्तिक उराँव स्मृति जतरा सह खेलकूद प्रतियोगिता शुरू
- By rakesh --
- 17 Nov 2023 --
- comments are disable
गुमला।
राज्यपाल श्री सी०पी० राधाकृष्णन ने आज प्रोजेक्ट उच्च विद्यालय परिसर, बदरी, घाघरा, गुमला में आयोजित “स्वर्गीय कार्तिक उराँव स्मृति जतरा सह खेलकूद प्रतियोगिता एवं सांस्कृतिक महोत्सव 2023” का उदघाटन किया। उक्त अवसर उन्होंने पंखराज साहब कार्तिक उरांव जी को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि उनका समाज के विकास में अमूल्य योगदान रहा है। राज्यपाल महोदय ने कहा कि अपने लिए तो हर कोई जीता है, लेकिन जो समाज के लिए जीता है, वे सदैव याद किये जाते हैं। पंखराज साहेब कार्तिक उराँव जी एक असाधारण व्यक्ति व ‘कर्मयोगी’ थे, जिन्होंने समाज के विकास और लोगों के उत्थान के लिए समर्पित भाव से कार्य किया।
माननीय राज्यपाल ने कहा कि एक साधारण किसान परिवार में जन्म लेने वाले शिक्षा एवं प्रसिद्धि की ऊंचाइयों को प्राप्त करने वाले एक महान शिक्षाविद्, कुशल इंजीनियर व दूरदर्शी व्यक्ति पंखराज साहेब कार्तिक उराँव जी का जीवन प्रेरणा का स्रोत है। झारखंड की पावन भूमि पर उनका जन्म हम सभी के लिए गर्व का विषय है। उनके प्रयासों से बिरसा कृषि विश्वविद्यालय और अन्य संस्थानों की स्थापना हुई।
राज्यपाल महोदय ने कहा कि कार्तिक उराँव जी का मानना था कि शिक्षा केवल व्यक्तिगत हित का साधन नहीं है, बल्कि संपूर्ण समाज को सशक्त बनाने का साधन है। राज्यपाल महोदय ने कहा कि प्रत्येक बच्चे को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने के लिए सभी प्रतिबद्ध होना चाहिए, झारखंड के हर बच्चे को अच्छी शिक्षा मिले। अपने बच्चे को अच्छी शिक्षा देना प्रत्येक माता-पिता का परम कर्तव्य है। ज्ञान से बड़ी कोई ताकत नहीं है। माननीय प्रधानमंत्री जी बच्चों के भविष्य के प्रति बहुत संवेदनशील हैं। इस दिशा में झारखंड राज्य को बड़ी संख्या में ‘एकलव्य विद्यालय’ प्रदान किए गये हैं।
राज्यपाल महोदय ने सभी को ‘जतरा’ की बधाई देते हुए कहा कि कार्तिक उराँव जी के द्वारा दिए गए संदेश सभी को हमेशा प्रेरित करता रहेगा।
- bihar jharkhand news
- jharkhand
- Jharkhand BJP
- jharkhand day
- jharkhand latest news
- Jharkhand News
- jharkhand news today
- jharkhand politics
- jharkhand today news
- modi in jharkhand
- modi jharkhand
- modi ka jharkhand daura
- narendra modi jharkhand visit
- news jharkhand
- news18 bihar jharkhand
- places to visit in jharkhand
- pm modi in jharkhand
- pm modi jharkhand
- pm modi jharkhand visit
- pm mofdi jharkhand visit
- postcards from jharkhand
- zee bihar jharkhand