माघ पू्र्णिमा स्नान से पहले प्रयागराज पुलिस आयुक्त का बयान- मेला क्षेत्र में अफवाह न फैलाएं
- By rakesh --
- 12 Feb 2025 --
- comments are disable
माघ पू्र्णिमा स्नान से पहले प्रयागराज पुलिस आयुक्त का बयान- मेला क्षेत्र में अफवाह न फैलाएं
प्रयागराज महाकुंभ में कल यानी 12 फरवरी बुधवार को पांचवां अमृत स्नान है. ऐसे में कल का दिन राज्य सरकार और प्रशासन दोनों के लिए काफी अहम होने वाला है. श्रद्धालुओं के लिए महाकुंभ में व्यवस्था को लेकर पुलिस आयुक्त प्रयागराज तरुण गाबा का बयान सामने आया है.
पुलिस आयुक्त प्रयागराज तरुण गाबा ने महाकुंभ में व्यवस्थाओं को लेकर एक बयान जारी कर कहा है कि, ‘यूपी पुलिस महाकुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं के सुखद सुगम अनुभव हेतु यूपी सरकार एवं यूपी सरकार कृत संकल्पित है. यातायात हेतु महीनों पूर्व से योजनाएं बनाई गई थी, जिनका हम लोग सफल क्रियान्वयन कर रहें है.’
सभी लोग संगम के नजदीक आने का प्रयास न करें- पुलिस आयुक्त
उन्होंने आगे कहा कि, ‘सप्ताह के अंत में एवं बीच में कभी-कभार, भारी संख्या में वाहनों के आगमन के देखते हुए, यहां तैनात प्रशासनिक अधिकारियों एवं पुलिस बल द्वारा अथक प्रयास करके जो भी विषम परिस्थिति आई उनका सफल निस्तारण किया गया है. मेला क्षेत्र, प्रयागराज आने वाले सभी सड़क मार्गों पर यातायात सुचारू रूप से चल रहा है, शहर के अंदर भी जाम की स्थिति नहीं है.’
उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि, ‘आने वाले सभी श्रद्धालुओं से अनुरोध है कि वह अपने मार्ग पर पड़ने वाली पार्किंग में ही अपना वाहन खड़ा करें, सभी लोग संगम के नजदीक आने का प्रयास न करें, क्योंकि विभिन्न मार्गों की विभिन्न व्यवस्थाएं है. हम लोग दिन रात इसी व्यवस्था में लगे हुए है कि श्रद्धालुओं को कोई समस्या न हो और यातायात भी सुचारू रूप से चलता रहे, अतः निर्देशित स्थानों पर ही अपना वाहन पार्क करें.’
- magh purnima
- magh purnima 12 february 2025
- magh purnima 2025
- magh purnima 2025 kab hai
- magh purnima amrit snan
- magh purnima kab hai
- magh purnima ki kahani
- magh purnima ki katha
- magh purnima snan
- magh purnima snan live
- magh purnima snan prayagraj
- magh purnima vrat katha
- maghi purnima
- maghi purnima 2025
- maghi purnima snan
- maha kumbh magh purnima
- mahakumbh magh purnima snan
- mahakumbh snan on magh purnima
- purnima
- purnima kab hai
- purnima vrat katha