रोहित-गिल के तूफान में उड़ा इंग्लैंड,सीरीज में बनाई अजेय बढ़त

IND vs ENG 2nd ODI: रोहित-गिल के तूफान में उड़ा इंग्लैंड, कटक में जीत से भारत ने सीरीज में बनाई अजेय बढ़त

भारत और इंग्लैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला कटक के बाराबती स्टेड‍ियम में हुआ, जिसे रोहित एंड कंपनी ने चार विकेट से अपने नाम कर सीरीज में 2-0 से अजेय बढ़त बना ली. रोहित शर्मा (119) और शुभमन गिल (60) की धमाकेदार पारियों ने भारी की इस जीत की नींव रखी.

टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए इंग्लैंड की टीम पूरे 50 ओवर भी नहीं खेल सकी और एक गेंद पहले ही 304 रन पर ऑलआउट हो गई. जवाब में भारत ने रोहित शर्मा के तूफानी शतक और गिल की आतिशी पारी से 44.3 ओवर में 308 रन बनाकर जीत हासिल कर ली.

इंग्लैंड के लिए जो रूट (69) और बेन डकेट (65) ने शानदार अर्धशतकीय पारियां खेलीं. इनके अलावा लियाम लिविंगस्टोन ने दो चौके और इतने ही छक्के लगाते हुए 32 गेंदों में 41 रन बनाए. हैरी ब्रूक (31) और कप्तान जोस बटलर (34) से भी कुछ रनों का योगदान मिला. वहीं, भारत के लिए रवींद्र जडेजा ने सबसे ज्यादा तीन विकेट चटकाए. वहीं, मोहम्मद शमी, हर्षित राणा, हार्दिक पांड्या और डेब्यू मैच खेल रहे वरुण चक्रवर्ती को एक-एक विकेट हाथ लगा.

 

भारतीय कप्तान और विस्फोटक बल्लेबाज रोहित शर्मा ने चैंपियंस ट्रॉफी से तुरंत पहले अपने और टीम इंडिया के फैंस को बड़ी खुशखबरी दी है. खुशखबरी यह कि वह फॉर्म में लौट चुके हैं. जी हां, कटक में खेले गए भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरे वनडे मैच में रोहित शर्मा अपने पुराने अंदाज में नजर आए और चौके-छक्कों का अंबार लगाते हुए शतक ठोक दिया. हिटमैन ने अपने वनडे करियर का 32वां शतक पूरा किया, जो उनका इस फॉर्मेट में लगाया गया दूसरा सबसे तेज सैकड़ा भी है

छक्के के साथ पूरी की सेंचुरी

रोहित शर्मा ने छक्के के साथ अपना 32वां टेस्ट शतक पूरा किया. आदिल रशीद की गेंद पर रोहित शर्मा ने आगे बढ़कर लॉन्ग ऑफ के ऊपर से शानदार छक्का लगाया और फिर बल्ला लहराते हुए शतक का जश्न मनाया. इस शतक से रोहित शर्मा ने उन आलोचकों को करारा जवाब दिया, जो उनके फॉर्म को लेकर सवाल खड़े रहे थे. रोहित ने इस शतक से उनके संन्यास लेने की बात कहने वालों के मुंह पर तमाचा जड़ा है.

ठोका दूसरा सबसे तेज ODI शतक

रोहित को शतक तक पहुंचने के लिए 76 गेंदें लगीं. उनका यह इस फॉर्मेट में दूसरा सबसे तेज शतक है. अफगानिस्तान के खिलाफ 2023 में रोहित ने सिर्फ 63 गेंदों में शतक पूरा कर इस फॉर्मेट में अपना सबसे तेज शतक बनाया. कटक में शुभमन गिल के साथ ओपनिंग करने उतरे भारतीय कप्तान ने शुरुआत से ही आक्रामक अंदाज में बैटिंग की और इंग्लैंड के गेंदबाजों को धज्जियां उड़ाईं. उन्होंने 30 गेंदों में अपनी फिफ्टी पूरी की और फिर शतक तक पहुंचे.