हेमंत सोरेन को ईडी ने भेजा तीसरा समन, नौ सितंबर को बुलाया ईडी दफ्तर !

रांची

झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को ईडी ने तीसरी बार समन किया है। ईडी ने हेमंत सोरेन को नौ सितंबर को रांची के ईडी दफ्तर में पूछताछ के लिए बुलाया है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार ईडी मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से राज्य में हुए अवैध तरीके से जमीन की खरीब –बिक्री को लेकर पूछताछ कर सकती है। हालांकि इस मामले में मुख्यमंत्री की तरफ से पहले दो बार समय लिया गया है। इस मामले में उन्हें 14 अगस्त और 24 अगस्त को पूछताछ के लिए बुलाया गया था। लेकिन हेमंत सोरेन ईडी दफ्तर नहीं पहुंचे थे।

इसके बाद उनकी तरफ से सुप्रीम कोर्ट में अपील की गई है कि ईडी जानबूझकर उन्हें परेशान कर रही है। साथ ही साथ इस बात का भी जिक्र किया गया है कि जो भी आरोप उनपर हैं, इसकी पूरी जानकारी दूसरी जांच एजेंसी को दी गई है। इसके साथ साथ ईडी सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इडी ने भी सुप्रीम कोर्ट से अपील की है कि इस मामले में आरोप के आधार पर पूछताछ जरुरी है, इसलिए पूछताछ की अनुमति दी जाए।

इधर ईडी की तरफ से समन जारी किए जाने के बाद जेएमएम की तरफ से तीखी प्रतिक्रिया सामने आई थी। अब देखना है कि इस समन के बाद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का रूख क्या होता है।