चौथे समन के बाद भी ईडी दफ्तर नहीं पहुंचे हेमंत सोरेन, राजनीति तेज !
- By rakesh --
- 23 Sep 2023 --
- comments are disable
रांची। झारखंड में जमीन घोटाले को लेकर ईडी की तरफ से की जा रही कार्रवाई के तहत झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ईडी दफ्तर नहीं पहुंचे। ईडी ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को चौथा समन भेजकर पूछताछ के लिए ईडी दफ्तर में बुलाया था। हालांकि मुख्यमंत्री की तरफ से एक लिफाफा लेकर सचिवालय कर्मी सूरज कुमार ईडी कार्यालय पहुँचा,। ईडी कार्यालय में लिफाफा सौपने के बाद बाहर निकले सचिवालय कर्मी ने बताया कि सीएमओ की तरफ से मैं आया हूं मुझे लेटर ई कार्यालय में जमा करने के लिए बोला गया था मैं लेटर को जमा कर दिया हूं।
इधर भाजपा प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने कहा मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को हाई कोर्ट से जब तक कोई रिलीफ या स्टे नहीं मिल जाता है तब तक मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को ED के समन का सम्मान करना चाहिए।
गौरतलब है कि मुख्यमंत्री के तरफ से झारखंड हाइकोर्ट में याचिका दायर की गई है। जिसमें जांच को लेकर उचित कार्रवाई करने का अनुरोध किया गया है। अब देखना है कि हाईकोर्ट की तरफ से क्या निर्णय सामने आता है। साथ ही साथ ईडी की तरफ से अगला कदम क्य़ा कुछ उठाया जाता है।