ट्रेन हाईजैक: पाकिस्तान ने बलोच भेजे 200 ताबूत !
- By rakesh --
- 12 Mar 2025 --
- comments are disable
ट्रेन हाईजैक: पाकिस्तान ने बलोच भेजे 200 ताबूत,
पाकिस्तान के बलूचिस्तान में बलूच लिबरेशन आर्मी (BLA) ने मंगलवार (11 मार्च) को जाफर एक्सप्रेस ट्रेन को हाईजैक कर करीब 200 यात्रियों को बंधक बना लिया. अब इस घटना के 24 घंटे बाद क्वेटा रेलवे स्टेशन पर 200 से ज्यादा ताबूत लाये गए हैं. हालांकि अभी तक मौतों की संख्या की कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है.
इन 200 ताबूतों को क्वेटा रेलवे स्टेशन से बलोच भेजा जा रहा है. इससे पहले बलूचिस्तान के पूर्व सीएम अख्तर मेंगल ने एक्स पर पोस्ट कर कहा, “बलूचिस्तान का एक इंच भी हिस्सा ऐसा नहीं बचा है, जिस पर पाकिस्तान की सरकार अपना अधिकार जता सके. वह पूरी तरह से इस युद्ध को हार चुके हैं. हमने उन्हें चेतावनी दी थी, ठीक वैसे ही जैसे हमसे पहले के लोगों ने उन्हें चेतावनी दी थी.”
बलूच लिबरेशन आर्मी (बीएलए) नाम के ग्रुप ने मंगलवार (11 मार्च, 2025) को पाकिस्तान रेलवे की जाफर एक्सप्रेस ट्रेन को हाईजैक कर लिया. इस ग्रुप ने बलूचिस्तान में सभी 100 यात्रियों को बंधक बनाने की जिम्मेदारी ली. घटना में 6 पाकिस्तानी सैनिकों की जान भी चली गई है.
ग्रुप ने एक बयान जारी कर दावा किया कि उन्होंने ट्रेन पर अपना कंट्रोल कर लिया है और कहा कि छह सैन्यकर्मी मारे गए हैं, जबकि 100 से अधिक यात्रियों को बंधक बना लिया गया है. अलगाववादी ग्रुप ने कहा कि उसने रेलवे ट्रैक पर विस्फोटक लगाकर ट्रेन को रोक दिया. यह घटना उस समय घटी जब जाफर एक्सप्रेस पाकिस्तान के दक्षिण-पश्चिमी बलूचिस्तान प्रांत के क्वेटा से खैबर पख्तूनख्वा के पेशावर जा रही थी.
अमेरिका और पाकिस्तान दोनों ने बीएलए पर प्रतिबंध लगा रखा है और इस पर अन्य प्रांतों के निर्दोष नागरिकों की हत्या करने का भी आरोप है. बीएलए ने बयान जारी कर धमकी दी कि अगर पाकिस्तानी सुरक्षा बल कोई सैन्य अभियान शुरू करते हैं तो वे सभी बंधकों को मार देंगे. ग्रुप ने ऑपरेशन के दौरान छह सैन्य कर्मियों को मारने का भी दावा किया है. अधिकारियों ने अभी तक इस घटना के बारे में कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है.
- baloch militants hijack train in pakistan
- balochistan train hijack
- bla train hijack
- pakistan train
- pakistan train attack
- pakistan train hijack
- pakistan train hijack latest news
- pakistan train hijack live
- pakistan train hijack news
- pakistani train hijacked
- train hijack
- train hijack in pak
- train hijack in pakistan
- train hijack in pakistan live
- train hijack in pakistan live news
- train hijack in pakistan live video
- train hijack pakistan