दिल्ली: 4 साल की बच्ची को अगवा करने की कोशिश, मां ने जान पर खेलकर बचाया

पूर्वी दिल्ली के शकरपुर में हैरान करने वाला सीसीटीवी फुटेज सामने आया है।सीसीटीवी में बाइक पर सवार 2 किडनैपर एक 4 साल की बच्ची को किडनैप करने की कोशिश कर रहे है. बच्ची के शोर मचाने पर 2 किडनैपर्स को पब्लिक ने गली में ही घेर लिय. पकड़ने की कोशिश भी भरपूर की, लेकिन किडनैपर्स हथियार दिखाकर फरार होने में कामयाब हो गए।

सारी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है

उधर दूसरी ओर जांच में पुलिस ने पाया कि अपहरणकर्ताओं से जब मोटरसाइकिल का नंबर प्लेट अलग है।उसके इंजन और चेचिस नंबर के आधार पर उसके सही मालिक का पता चला कि उसका नाम धीरज कुमार है। जिसे पुलिस ने पकड़ा जो दिल्ली के जगतपुरी का रहने वाला है। उसने पुलिसिया पूछताछ में बताया कि इस काम में साथ देने के लिए लड़की के चाचा उपेंद्र बिट्टू ने उसे ₹100000 देने का वादा किया था। पुलिस ने जब उपेंद्र को गिरफ्तार किया उसके पास से एक देसी पिस्तौल और 4 जिंदा कारतूस मिले। उपेंद्र ने पुलिस को बताया कि पैसे की कमी दूर करने के लिए उसने अपने भाटी जी का अपहरण करने की कोशिश की।

पुलिस ने बताया कि जिस बाइक पर ये दोनों आए थे ये बाइक चोरी की है और बाइक के पास से एक देसी कट्टा और 3 जिंदा कारतूस भी बरामद हुए हैं. फिलहाल इन 2 दोनों किडनैपर्स में से पुलिस ने एक को पकड़ लिया है. उसने खुलासा किया है कि बच्ची के एक बेहद करीबी रिश्तेदार ने उन्हें किडनैप करने के लिए पैसे दिए थे.