फेडरेशन ऑफ ऑल व्यापार संगठन की बैठक
- By rakesh --
- 26 Apr 2025 --
- comments are disable
पंडरा स्थित होटल स्टार लोटस लोटस में फेडरेशन ऑफ ऑल व्यापार संगठन की बैठक संपन्न
पंडरा बाजार समिति की विभिन्न समस्याओं से उपस्थित सदस्यों ने पदाधिकारियों को कराया अवगत
झारखंड में जल्द हो झारखंड राज्य व्यापारी कल्याण आयोग का गठन : दीपेश निराला
फेडरेशन का वर्किंग कमिटी का गठन किया गया
रांची पंडरा रोड स्थित होटल स्टार लोटस में फेडरेशन ऑफ ऑल व्यापार संगठन की एक महत्वपूर्ण बैठक अध्यक्ष दीपेश निराला की अध्यक्षता में अवगत हुई, जिसमें पंडरा के उपस्थित सदस्यों ने बताया कि पंडरा बाजार समिति में सिक्योरिटी गार्ड का टेंडर 31 मार्च, 2025 को खत्म हो गया है, इसके बाद यहां पर चोरी की घटनाएं बढ़ गई है और 2 दुकानों में चोरी की वारदात हुई है, लोकसभा चुनाव और विधानसभा चुनाव में बैलट बॉक्स को प्रशासन द्वारा सुरक्षित रखने के लिए 3 महीने तक यहां पर व्यापारी परेशान होते हैं, इसके विकल्प के रूप में उपस्थित व्यापारियों ने बताया कि खेलगांव स्थित स्टेडियम में इसकी व्यवस्था की जाय, तो पंडरा का व्यापार प्रभावित नहीं होगा।
महासचिव सत्येंद्र प्रसाद सिंह ने बताया कि व्यापारियों को यदि कोई समस्या होती है तो उसको लिखित रूप में संगठन को प्रेषित करें, ताकि उसे पर हम लोग समुचित कार्रवाई कर सकें।
बैठक में उपस्थित शाहदेव ने कहा कि बैंक्वेट हॉल ओनर को अभी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, क्योंकि रांची नगर निगम उनसे ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के तहत नक्शे की मांग कर रहा है और हर जगह का बैंक्वेट हॉल का पक्का कंस्ट्रक्शन नहीं है और अधिकतर जगह अस्थाई कंस्ट्रक्शन बनाकर ओपन फील्ड में बैंक्वेट हॉल का संचालन हो रहा है, जिसका नक्शा रांची नगर निगम पास नहीं करती है, सम ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन में हर बैंक्वेट हॉल अपना नक्शा नहीं दे सकता है।
मौके पर उपस्थित सदस्यों को उनका सदस्यता प्रमाण पत्र और आई कार्ड वितरित किया गया।
बैठक में अध्यक्ष दीपेश निराला, उपाध्यक्ष उमाशंकर सिंह और रेणुका तिवारी, महासचिव सत्येंद्र प्रसाद सिंह, संयुक्त सचिव हरीश नागपाल, कार्यकारिणी सदस्य शाहिद आलम, आज के कार्यक्रम के कोऑर्डिनेटर सुमित कुमार, सहित जयंत कुमार कार, श्रेयांश बोथरा जैन, आशीष जायसवाल, बजरंग जैन, मुकेश कुमार, चंदन कुमार गुप्ता, सुनील कुमार भदानी, कौशिक भदानी, राकेश कुमार गुप्ता, संजय कुमार अग्रवाल, अंकित अग्रवाल, आयुष कुमार, डॉ अजय कुमार विश्वकर्मा, संदीप कुमार गुप्ता, चंदन जैन, सुषमा सिंह, संतोष साहू, इत्यादि सदस्य उपस्थित हुए। धन्यवाद ज्ञापन महासचिव सत्येंद्र प्रसाद सिंह ने किया।
- business
- business english
- business english conversation
- business english meeting
- business english phrases
- business english vocabulary
- business meeting
- business meeting etiquette
- business meeting rules
- business meeting success
- business meeting success tips
- business meeting tips
- business meeting with god
- business online meeting
- english for business
- first business meeting
- first business meeting tips
- meeting
- Meetings
- what to say in a business meeting