इजराइल ने गाजा शहर को घेरा:150 हमास लड़ाकों को मार गिराया

इजराइल ने गाजा शहर को चारों तरफ से घेरा:150 हमास लड़ाकों को मार गिराया; नेतन्याहू बोले- अब हमें कोई नहीं रोक सकता

इजराइल-हमास जंग का आज 28वां दिन हैं। इजराइली सेना ने दावा किया है कि उसने गाजा शहर को चारों तरफ से घेर लिया है और अब हमास के लड़ाकों से सीधी लड़ाई जारी है। IDF के प्रवक्ता ने कहा- हमारे सैनिक, हथियारों एयरक्राफ्ट्स के जरिए हमास की चौकियों, कमांड सेंटर, लॉन्चिंग पोजिशन, सुरंगों और दूसरे ठिकानों पर हमला कर रहे हैं।

IDF ने कहा- हम हमास को खत्म करने की जंग में हैं। इस समय सीजफायर पर विचार भी नहीं किया जा रहा है। टाइम्स ऑफ इजराइल के मुताबिक, गुरुवार को इजराइली सेना ने करीब 150 हमास लड़ाकों को मार गिराया। हमास से लड़ाई में IDF के करीब 19 सैनिकों ने अपनी जान गंवा दी।

इजराइली PM नेतन्याहू ने कहा- हम गाजा शहर में पहले ही घुस चुके हैं। अब हमें कोई नहीं रोक सकता। हमारी पूरी कोशिश है कि जंग में फिलिस्तीनियों की मौत न हो, लेकिन हमास के लड़ाके उनके बीच में घुसे हुए हैं। उनके घरों के नीचे सुरंगे बना रखी हैं। ऐसे में कुछ जगहों पर फिलिस्तीनियों के होने के बावजूद हमले करना जरूरी हो गया है।