टैरिफ पर 75 देशों को दी 90 दिनों की छूट, चीन को दे दिया तगड़ा झटका
- By rakesh --
- 10 Apr 2025 --
- comments are disable
डोनाल्ड ट्रंप का बड़ा ऐलान, रेसिप्रोकल टैरिफ पर 75 देशों को दी 90 दिनों की छूट, चीन को दे दिया तगड़ा झटका
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने जबसे रेसिप्रोकल टैरिफ का ऐलान किया था, तबसे ही दुनिया के सभी देशों में हाहाकार मचा हुआ था. इस बीच ट्रंप ने बुधवार (9 अप्रैल 2025) को टैरिफ को लेकर बड़ी घोषणा की है. उन्होंने चीन को छोड़कर 75 से ज्यादा देशों को बड़ी राहत दी है. ट्रंप ने चीन से आयातित वस्तुओं पर तत्काल प्रभाव से 125 फीसदी टैरिफ लगाने की भी घोषणा की है।
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया प्लेफॉर्म ट्रुथ पर पोस्ट कर बताया कि चीन ने दुनिया के बाजारों के प्रति सम्मान नहीं दिखाया, जिसकी वजह से अमेरिका चीन पर लगाए गए 104 फीसदी टैरिफ को बढ़ाकर 125 फीसदी कर रहा है, जो तत्काल प्रभाव से लागू होगा. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रूथ पर पोस्ट कर ट्रंप ने कहा कि चीन को अब यह एहसास होगा के अमेरिका अन्य देशों को लूटने का दौर अब और नहीं चल सकता।
डोनाल्ड ट्रंप ने दुनिया के 75 से अधिक देशों के लिए 90 दिनों की टैरिफ में छूट देने की भी घोषणा की है. ट्रंप ने कहा कि इन देशों ने अमेरिकी वाणिज्य विभाग, ट्रेजरी और यूएसटीआर से व्यापार और मुद्रा हेरफेर (Currency Manipulation) जैसे मुद्दों पर बातचीत शुरू की है. इन देशों के साथ व्यापार पर अगले 90 दिनों तक सिर्फ 10 फीसदी का रेसिप्रोकल टैरिफ लगाया जाएगा।
- auto tariffs
- china tariffs
- donald trump
- donald trump tariffs
- tariff trump
- tariffs
- tariffs trump
- Trump
- trump news
- trump steel tariffs
- trump tariff
- trump tariff india
- trump tariff news
- trump tariff plan
- trump tariff threat
- trump tariff war
- trump tariffs
- trump tariffs canada
- trump tariffs explained
- trump tariffs india
- trump tariffs latest news
- trump tariffs live
- trump tariffs news
- trump tariffs on india
- trump trade tariffs