“न्यू मीडिया के साथ एक संवाद” कार्यक्रम का आयोजन

“न्यू मीडिया के साथ एक संवाद” कार्यक्रम का आयोजन

उपायुक्त-सह-जिला दण्डाधिकारी, रांची श्री मंजूनाथ भजन्त्री द्वारा न्यू मीडिया के पत्रकारों से किया गया सीधा संवाद

लोक कल्याणकारी योजनाओं को प्रभावशाली तरीके से आमजन तक पहुँचाने का अनुरोध

जिला प्रशासन द्वारा जनहित के लिए किये जा रहे कार्यों को उपायुक्त द्वारा किया गयाा साझा

जिला में और बेहतर व्यवस्था को लेकर मीडियाकर्मियों ने साझा किये अपने सुझाव
======================

उपायुक्त-सह-जिला दण्डाधिकारी, रांची श्री मंजूनाथ भजन्त्री द्वारा आज दिनांक 26.04.2025 को “न्यू मीडिया के साथ एक संवाद” कार्यक्रम में वेब पत्रकारों से सीधी बातचीत की गयी। समाहरणालय स्थित उपायुक्त सभागार में आयोजित कार्यक्रम में विभिन्न डिजिटल मीडिया के मीडियाकर्मी उपस्थित थे।

कार्यक्रम के दौरान उपायुक्त-सह-जिला दण्डाधिकारी श्री मंजूनाथ भजन्त्री द्वारा समाज में डिजिटल मीडिया के प्रभाव का जिक्र करते हुए कहा गया कि आज के समय में पूरे विश्व में डिजिटल मीडिया खबरों के संकलन और पाठकों तक पहुँचाने का सबसे मजबूत माध्यम है, तेजी से खबर लोगों तक पहुँचाने के साथ इंटरनेट के माध्यम से कई अलग प्लेटफ़ॉर्म भी मौजूद है। उन्होेंने सरकार की विभिन्न लोक कल्याणकारी योजनाओं को प्रभावशाली तरीके से आमजन तक पहुँचाने का अनुरोध किया। साथ ही कहा कि डिजिटल मीडिया तेज जरुर है लेकिन इसे संपादन से जरुर गुजरना चाहिए। उन्होंने खबरों की सत्यता परखते हुए समाज के हित में कार्य करने का अनुरोध पत्रकारों से किया।

जिला प्रशासन द्वारा जनहित के लिए किये जा रहे कार्यों को भी उपायुक्त द्वारा किया गयाा साझा किया। जिला में बेहतर व्यवस्था के लिए पत्रकारों द्वारा भी कई सुझाव दिये गये जिस पर उपायुक्त द्वारा आवश्यक कदम उठाने की बात कही गयी।