विधानसभा में माननीयों ने खेली जमकर होली, सदन अब 18 से

आज बजट सत्र के 11 वें कार्यदिवस के कार्यवाहियों के उपरांत झारखंड विधानसभा परिसर में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया । माननीय अध्यक्ष झारखंड विधानसभा
श्री रबीन्द्रनाथ महतो ,माननीय मुख्यमंत्री माननीय नेता प्रतिपक्ष सहित माननीय सदस्यों ने होली मिलन समारोह में भाग लिया और एक दूसरे को होली की बधाइयां दी है।
माननीय अध्यक्ष महोदय ने कहा कि बसंत ऋतु का ख़ास त्योहार होली, झारखंड के समस्त जनता के लिए जश्न और उमंग से भरा हो ,रंगों और गुलाल का यह त्योहार के अवसर पर हम सभी एक दूसरे को सुख समृद्धि और सौहार्द के साथ खुशियां बाँटे ।
विदित हो कि बजट सत्र में सदन की कार्यवाही अब 18/3/25 से शुरू होगी।
होली के त्योहार को ध्यान में रखते हुए सदन की कार्यवाहियों का औपबंधिक कार्यक्रम में कुछ बदलाव किए गए हैं
सदन की कार्यवाही दिनांक 17/3/25 को स्थगित की गई है। इस कार्य दिवस की समस्त कार्यवाहियां को अब 22//3/25 को लिये जाने का निर्णय लिया गया है ।