रणवीर इलाहाबादिया की गिरफ्तारी और नई FIR पर रोक !

रणवीर इलाहाबादिया की गिरफ्तारी और नई FIR पर रोक, सुप्रीम कोर्ट बोला- यूट्यूबर के दिमाग में गंदगी भरी है

सुप्रीम कोर्ट में मंगलवार (18 फरवरी, 2025) को सुनवाई करते हुए यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया को फटकार लगाई और कहा कि उन्होंने जिस तरह की बातें कही हैं, उसमें हम उनकी क्या मदद करें. 16 फरवरी को रणवीर इलाहाबादिया ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल कर देशभर उनके खिलाफ दर्ज एफआईआर को एकसाथ जोड़ने की मांग की थी.
सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने रणवीर अलहाबादिया से कहा, ‘फेमस हो गए हैं, तो क्या कुछ भी बोलने का लाइसेंस मिल गया है? कोर्ट ने रणवीर अलहाबिया की गिरफ्तारी पर रोक लगा दी है. कोर्ट ने कहा, ‘हम नोटिस जारी कर रहे हैं. फिलहाल ठाणे, जयपुर और गुवाहाटी में दर्ज एफआईआर में गिरफ्तारी पर रोक. जांच में पूरा सहयोग करें. जांच अधिकारी के बुलाने पर पेश हों. इस प्रकरण को लेकर कहीं भी कोई और एफआईआर दर्ज न हो