सितंबर में 3 दिन बंद रहेंगे दिल्ली के सभी स्कूल और सरकारी दफ्तर

सितंबर में 3 दिन बंद रहेंगे दिल्ली के सभी स्कूल और सरकारी दफ्तर, CM केजरीवाल ने प्रस्ताव को दी मंजूरी

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में अगले महीने वाले जी 20 समिट के चलते आठ से 10 सितंबर तक सार्वजनिक अवकाश रहेगा। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को 8 से 10 सितंबर तक सार्वजनिक अवकाश घोषित करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है।

जी 20 समिट के कारण दिल्ली में तीन तकर एमसीडी कार्यालयों सहित सभी स्कूल और सरकारी कार्यालय बंद रहेंगे। एक अधिकारी ने बताया कि पुलिस के प्रस्ताव वाली फाइल को मुख्य सचिव नरेश कुमार के द्वारा सीएम केजरीवाल के पास भेजा गया था। अब मुख्यमंत्री की मंजूरी के बाद उसे उपराज्यपाल के पास भेजा जाएगा।