रांची। कौशल विकास केंद्र खोलने के निर्णय पर एसोसिशन ने सरकार को दिया धन्यवाद

रांची। झारखंड में कोरोना की महामारी के बीच लगे लॉकडाउन के कारण बंद शिक्षण संस्थानों को सरकार ने खोलने का फैसला कर लिया है। इसके पूर्व झारखंड स्किल डेवलपमेंट पार्टनर एसोसिएशन के सदस्यों ने रांची इस्थित कार्यालय में समीक्षात्मक बैठक किया, बैठक की अध्यक्षता आलोक जायसवाल ने किया।
बैठक में COVID-19, महामारी के कारण राज्य में विगत 10 माह से बंद कौशल विकाश केंद्र को राज्य सरकार के द्वारा पुनः संचालन करने के निर्णय को सराहना किया गया। बैठक के उपरांत एसोसिएशन की उपाध्यक्ष विजेता वर्मा ने राज्य से स्वास्थ्य व आपदा प्रबंधन विभाग के मंत्री बन्ना गुप्ता से मुलाकात कर उन्हें धन्यवाद दी। साथ ही एसोसिएशन ने राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और श्रम विभाग के मंत्री सत्यानंद भोक्ता को भी इसके लिए धन्यवाद दिया है।
इस मौके पर एसोसिएशन के विस्वजीत मिश्रा, तपेश चौधरी , निरंजन कुमार, शौर्य बैभव, संजय कुमार, रजनीकांत शर्मा, विनय कुमार, इंद्रावती कुमारी एवं एसोसिएशन के अन्य सदस्य मौजूद थे।