हीटवेव को देखते हुए स्कूल समय में बदलाव की मांग

झारखंड पेरेंट्स एसोसिएशन ने
हीटवेव को देखते हुए स्कूल समय में बदलाव की मांग

राज्य के नौ जिलों का तापमान 40 के पार पहुंच गया है। जबकि 12 जिलों का तापमान 38 और 39 डिग्री दर्ज किया गया है। भारत मौसम विज्ञान विभाग की मानें तो राज्य में अगले तीन दिनों उमस भरी गर्मी रहेगी। आईएमडी ने राज्य के 11 जिलों में अगले चार दिनों 23, 24, 25 और 26 अप्रैल की दोपहर तक लू चलने की संभावना जताई है और इसके चलते यलो अलर्ट जारी किया गया है।हालांकि 26 अप्रैल की शाम से मौसम में फिर बदलाव देखने को मिलेगा। इस दिन संथाल परगना और कोल्हान प्रमंडल में 30 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं, गर्जन के साथ बारिश भी हो सकती है।

झारखंड पेरेंट्स एसोसिएशन ने राज्य में जारी भीषण गर्मी और हीटवेव की गंभीरता को देखते हुए शिक्षा एवं साक्षरता विभाग, झारखंड सरकार से स्कूलों के संचालन समय में तत्काल बदलाव की मांग की है।

एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री अजय राय ने कहा कि “राज्य के विभिन्न जिलों में तापमान खतरनाक स्तर तक पहुँच गया है, जिससे बच्चों के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है।”

रांची: अधिकतम तापमान 42°C, न्यूनतम 21°C। मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि यह स्थिति स्वास्थ्य के लिए खतरनाक है और बाहरी गतिविधियों को सीमित करने की सलाह दी गई है।

बोकारो: अधिकतम तापमान 46°C, न्यूनतम 22°C।

जमशेदपुर: अधिकतम तापमान 45°C, न्यूनतम 23°C।

धनबाद: अधिकतम तापमान 44°C, न्यूनतम 24°C।

श्री राय ने कहा कि “बच्चों की सुरक्षा और स्वास्थ्य हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता होनी चाहिए। हम सरकार से अपील करते हैं कि मौसम की परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए स्कूलों का समय सुबह 6:30 बजे से 10:30 बजे तक कर दिया जाए, जिससे बच्चों को गर्मी की मार से राहत मिल सके,” ।

एसोसिएशन ने आग्रह किया है कि शिक्षा विभाग शीघ्र निर्णय लेकर स्कूल प्रबंधन को दिशा-निर्देश जारी करे, जिससे सभी विद्यालय समय पर आवश्यक व्यवस्था कर सकें।