आतंकवाद के खिलाफ विपक्षी पार्टी और पूरा देश एक साथ खड़ा है: कैलाश यादव

आतंकवाद के खिलाफ पूरा देश एक साथ लेकिन मंत्री पियूष गोयल 140 करोड़ देशवासियों से देशभक्ति का प्रमाण मांग रहे : कैलाश यादव

मंत्री नितेश राणे धर्म पूछ कर दुकान से समान खरीदने की बात कर रहे हैं एवं बाबूलाल मरांडी हिंदू मुस्लिम कर सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने में लगे हैं,सुरक्षा में हुई चूक पर सवाल उठाओ
*************
आज दिनांक 27/4/25 को प्रदेश राजद महासचिव सह मीडिया प्रभारी कैलाश यादव ने कहा कि जम्मू कश्मीर पहलगाम में आतंकवादियों ने 28 बेगुनाह पर्यटकों को निर्ममता पूर्वक हत्या कर दिया ! जिसकी देश सहित विश्वभर में निंदा की जा रही है !
विदित है भारत आतंकवाद का खात्मा के लिए पड़ोसी देश पाकिस्तान से कूटनीतिक और राजनीतिक तरीके से वार्ता किया जा रहा है ! विगत वर्षों में जम्मू कश्मीर में छिटपुट घटना को छोड़कर कई स्थानों में हालात सुधरने की समाचार आते रही है ! लेकिन विगत दिनों 22 अप्रैल को आतंकियों द्वारा कायराना हमला कर लगभग 28 निर्दोष-बेगुनाह सैलानियों की बर्बरतापूर्ण गोली बारी कर जान ले लिया !

इस घटना के बाद पूरा देशवासीआक्रोशित है,हिंदुस्तान की एकता और अखंडता के लिए समूचा विपक्षी पार्टी सत्ताधारी दल के साथ खड़ा है, देश के लोग सदमे में हैं क्योंकि पहलगाम में सैलानियों पर हमला नहीं भारत की आत्मा पर चोट है !

यादव ने कहा कि पहलगाम हमला से स्पष्ट है कि वहां की सुरक्षा व्यवस्था पूरी तरह फेल रही है उसके बावजूद आतंकवाद के खिलाफ विपक्षी पार्टी और पूरा देश एक साथ खड़ा है तब ऐसी स्थिति में सत्ताधारी दल के मंत्री पियूष गोयल ने शर्मनाक बयान देते हुए कहा कि जबतक देश के 140 करोड़ लोग देशभक्त नहीं होंगे तब तक ऐसी घटनाएं होती रहेगी ! महाराष्ट्र सरकार के मंत्री नितेश राणे ने कहा कि लोग दुकान से समान जब खरीदे तो दुकानदार का धर्म पूछ कर खरीदे !
भाजपा के कई प्रांतों के ट्विटर हैंडल पर निरंतर हिन्दू मुस्लिम में भेदभाव पैदा कर सामाजिक समरसता खराब करने की बात कह रहे हैं ! वहीं झारखंड में बीजेपी नेता बाबूलाल मरांडी भी इसी अभियान के तहत एकता तोड़ने की बात कह रहे हैं ! ऐसा लगता है कि बीजेपी के लोग पहलगाम हमला को राजनीतिक रूप से आपदा को अवसर में बदलकर हिन्दू मुस्लिम कर समाज तोड़ने और आपसी सौहार्द खराब करने की कोशिश कर रहे हैं !
बाबूलाल मरांडी जैसे लोगों को सोचना चाहिए देश एक धर्मनिरपेक्ष राज्य है जहां हिन्दू मुस्लिम सिख ईसाई जैन पारसी बौद्ध धर्म को मानने वाले लोग रहते है !