भामस पूरे प्रदेश में मजदूरों के हित के लिए लगातार अच्छे पहल कर रही है
- By rakesh --
- 27 Apr 2025 --
- comments are disable
भारतीय मजदूर संघ झारखंड प्रदेश का 96 वीं कार्यसमिति की बैठक दो दिवसीय 26-27 अप्रैल को विशालाक्षी बैंक्विट हॉल रातू रोड राँची में सम्पन हुई। बैठक की शुरुआत में पहलगाम में हुए आतंकवादी घटना जिसमें 27 भारतीयों का निर्मम हत्या की गई का भारतीय मजदूर संघ झारखंड प्रदेश ने कड़ी निंदा करते हुए पहलगाम में आंतकवादी घटना में शहीद हुए नागरिकों के प्रति 2 मिनट का श्रद्धांजलि सभा रखी गई कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे बलिराम यादव जी ने कहा कि भामस पूरे प्रदेश में मजदूरों के हित के लिए लगातार अच्छे पहल कर रही है। वहीं प्रदेश महामंत्री राजीव रंजन सिंह ने इस बैठक मे मजदूरों के हित से जुड़े कई गंभीर समस्याओं को सदन में रखा गया। जिसमे कोयला, एचईसी, साहिया, आंगनवाड़ी, औटो- ई रिक्सा, ठेका श्रमिक एवं अन्य कई विषयों पर भी चर्चा किया गया जिसमे सदन ने भारत माता की जय बोल कर पारित किया।
भारतीय मजदूर संघ झारखंड प्रदेश में कार्य को गति देने के लिए दो पदाधिकारियों का चयन किया गया जिसमे एचईसी के महामंत्री रमा शंकर प्रसाद एवं केनरा बैंक के सीनियर मैनेजर संतोष साहू जी को प्रदेश मंत्री का नई जिमेदारी दी गई है। झारखंड प्रदेश में ठेका श्रमिकों के बीच काम कर रहे हैं यूनियन का महासंघ बनाने का निर्णय लिया गया यह महासंघ राज स्तरीय महासंघ कहलाएगा
झारखंड प्रदेश के संगठन मंत्री श्रीमान बृजेश कुमार ने अपने उद्बोधन में कहा कि कुटुंब प्रबोधन के तहत आज हम लोग परिवार और समाज के अंदर कुर्तियां आ गई है जिसमें सुधार की आवश्यकता है अपने परिवार के बीच आज के भाग दौड़ में समय देने की आवश्यकता है बच्चों को संस्कार दिया जाए इसलिए बड़ों को सामाजिक परिवेश और परिवेश प्रवेश के बारे में बताना है जो पहले परिवार हुआ करता था उसे परिवार के परिभाषित अनुसार फिर से एक माहौल तैयार करना है ताकि भारत की संस्कृति और संस्कार बचा रहे
भारतीय मजदूर संघ क्षेत्रीय संगठन मंत्री श्रीमान धर्मनाथ शुक्ला ने कहां की दो दिनों से चली आ रहे कार्य समिति में बहुत सारे निर्णय लिए गए और विशेष कर मजदूरों की लड़ाई के लिए सभी यूनियनों ने और जिला मंत्री और विभाग प्रमुख ने जो निर्णय लिया उसे कैसे लागू किया जाए चिंतन करने की आवश्यकता है
बैठक के समापन में भारतीय मजदूर संघ में अपनी पूरी जीवनी न्योछावर करने वाले प्रचारक डीके सदाशिव राव जी के आज प्रातः देहांत हो गई जिसके लिए 2 मिनट का श्रद्धांजलि सभा की गई
प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में झारखंड के सभी जिलों के प्रतिनिधि के अलावा प्रदेश अध्यक्ष श्री बलराम यादव जी महामंत्री श्री राजीव रंजन सिंह वित्त सचिव श्री चंदन प्रसाद प्रदेश के पदाधिकारी श्री सुनील कुमार श्री कृष्णा राय श्री रामचंद्र गोप श्रीमती कुमुदिनी कुल्लू श्रीमती रंजना शरण के अलावा जिला मंत्री और आयाम एवं विभाग प्रमुख विशेष तौर पर उपस्थित थे
- central railway majdoor union
- kisan majdoor ekta jindabad
- labor union humor
- majdoor
- majdoor comedy
- majdoor jokes
- majdoor sangh
- majdoor union
- majdoor union #actu#bhanu#
- majdoor union 4h video
- majdoor union video
- majdoor video
- majdoorunion011
- north railway majdoor union
- palledar majdoor union
- railway majdoor union
- south central railway mazdoor union
- theka majdoor
- trade union
- trade union (organization type)
- Union