‘रुपए’ ने दिखाई ट्रंप टैरिफ को औकात !

‘रुपए’ ने दिखाई ट्रंप टैरिफ को औकात, डॉलर को पीटकर एशिया में जमाई धाक
ट्रंप ने जिस तरह से रेसिप्रो​कल टैरिफ का ऐलान किया था. उसके बाद जिस तरह से सुबह करेंसी मार्केट में डॉलर ने अपना दम दिखाया था, वो शाम होते-होते या यूं कहें कि बाजार बंद होने के बाद फुस्स हो गया. ट्रंप टैरिफ को रुपए की ताकत ने उसकी असली औकात दिखा दी और डॉलर को ऐसी पटखनी दी कि बाजार बंद होने तक नहीं संभल सका. जो रुपया सुबह के सत्र में 27 पैसे की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा था, वो ही रुपया ना सिर्फ 27 पैसे रिकवर हुआ और 22 पैसे की बढ़त के साथ बंद हुआ।