राम मंदिर पर हमले के लिए ISIS ने अब्दुल को किया तैयार, सिग्नल का कर रहा था इंतजार।
- By rakesh --
- 03 Mar 2025 --
- comments are disable
बड़ी साजिश नाकाम: राम मंदिर पर हमले के लिए ISIS ने अब्दुल को किया तैयार, इशारा मिलने का कर रहा था इंतजार।
बांस रोड पाली से पकड़े गए अब्दुल रहमान (19) को आतंकी संगठन आईएसआईएस ने अयोध्या राम मंदिर पर हमला करने के लिए तैयार किया था। जांच एजेंसी से जुड़े एक आधिकारिक सूत्र ने बताया कि आतंकी संगठन आईएसआईएस की क्षेत्रीय शाखा इस्लामिक स्टेट-खुरासान प्रांत ने इस हमले की साजिश रची और ब्रेनवॉश कर अब्दुल रहमान व अन्य को अयोध्या में मस्जिद की जगह बन रहे मंदिर को लेकर धार्मिक भावनाएं भड़काते हुए मंदिर पर हमले के लिए तैयार किया। आईएसआईएस की ये शाखा पाकिस्तान और अफगानिस्तान में सक्रिय है।
वहीं, सोमवार दोपहर बाद लगभग साढ़े चार बजे एसटीएफ पलवल व एटीएस गुजरात की संयुक्त टीम ने आतंकी यूपी फैजाबाद निवासी अब्दुल रहमान को फरीदाबाद जिला अदालत में पेश किया। यहां से पूछताछ के लिए उसे 10 दिन के रिमांड पर लेकर टीम पलवल एसटीएफ यूनिट पहुंची। एसटीएफ के एक अधिकारी ने बताया कि पुलिस की संयुक्त टीम को यूपी फैजाबाद में आतंकी के घर की तलाशी के लिए भेजा गया है, ताकि इसके घर से भी जरूरी सबूत इकट्ठे किए जा सकें। अब पलवल एसटीएफ यूनिट से आतंकी को शुरुआती पूछताछ के बाद फैजाबाद ले जाने का प्लान है।
आरोप है कि आतंकी संगठन के कहने पर अब्दुल ने राम मंदिर और उसके आस-पास की रेकी कर वहां की वीडियो बनाई। कई सारी वीडियो इसने आतंकी संगठन के साथ साझा भी की थी। इसके पास से मिले मोबाइल से भी इस तरह की वीडियो बरामद होने की बात कही जा रही है। रेकी की कार्रवाई पूरी होने के बाद अब हमले की तैयारी जोरों पर चल रही थी। इसी के तहत अब इसे हैंड ग्रेनेड लेने के लिए भेजा गया था।
- attack on ram mandir
- attack on ram mandir site
- ayodhya ka ram mandir
- ayodhya ram mandir
- ayodhya ram mandir construction
- ayodhya ram mandir construction update
- ayodhya ram mandir news
- ram mandir
- ram mandir attack
- ram mandir ayodhya
- ram mandir bomb threat
- ram mandir in ayodhya
- ram mandir inauguration
- ram mandir news
- ram mandir nirman
- ram mandir security
- ram mandir terror attack
- ram mandir terror plot
- ram mandir threat
- threat to ram mandir