सुप्रीम कोर्ट के जज अपनी संपत्ति का देंगे ब्यौरा !

सुप्रीम कोर्ट के जज अपनी संपत्ति का ब्यौरा देंगे, अब वेबसाइट पर दिखेगा किसके पास कितना पैसा

दिल्ली हाईकोर्ट के पूर्व जस्टिस यशवंत वर्मा के घर से कैश के बंडल बरामद हुए थे. मामले में जांच चल रही है. इस बीच न्यायपालिका में लोगों का भरोसा बहाल करने को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने एक बड़ा फैसला लिया है. शीर्ष कोर्ट के सभी जज अपनी संपत्ति का ब्यौरा चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया को सौपेंगे.

1 अप्रैल को आयोजित फुल कोर्ट मीटिंग में सभी 34 जजों ने चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया संजीव खन्ना की मौजूदगी में अपनी संपत्ति का खुलासा करने का फैसला किया. जजों की संपत्ति से जुड़े डिटेल सुप्रीम कोर्ट की ऑफिशियल वेबसाइट पर अपलोड किए जाएंगे.

यह फैसला जस्टिस वर्मा के दिल्ली हाईकोर्ट के जज के आधिकारिक आवास से कैश मिलने के बाद लिया गया है. 14 मार्च को जस्टिस वर्मा के सरकारी बंगले में आग लग गई थी. जिसके बाद आग बुझाने गई फायर सर्विस टीम को वहां अधजले नोट मिले थे.