JEE Main, NEET 2020 Exam Date……..

आईआईटी-जेईई और नीट की परीक्षाएं जुलाई में संभव – शिश्रा मंत्री

भारत सरकार के शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने कहा है कि देश में आईआईटी-जेईई (मेन) और नीट की परीक्षाएं जहाँ जुलाई के महीने में कराई जाएंगी, वहीं आईआईटी-जेईई (ए़वांडस) की परीक्षा अगस्त में होगी.

शिक्षा मंत्री की माने तो 18, 20, 21, 22 और 23 जुलाई को आईआईटी-जेईई (मेन)की परीक्षाएं होगी. और उसके बाद

26 जुलाई को नीट की परीक्षा होगी.

आईआईटी-जेईई (ए़वांडस) की परीक्षा अगस्त के महीने में होगी और इसके लिए तारीखों की घोषणा बाद में होगी.

साथ ही शिक्षा मंत्री ने कहा कि दसवीं और बारहवीं की जो परीक्षाएं पहले नहीं कराई जा सकी थीं उन पर भी सीबीएसई जल्द फ़ैसला लेगी और एलान कर दिया जायेगा

सबरंग समाचार की आप से अपील

कोरोना का कोई इलाज नहीं इसलिए घर में रहें सुरक्षित रहें सोशल डिस्टेंसिंग बना कर रहे

 

  • ख़ुद का बचाव ही दूसरों का बचाव है
  • सोशल डिस्टेंसिंग का करें अनुपालन
  • कोरोना वायरस संक्रमण का खतरा घटायें
  • हाथों को साबुन से धोना रखें याद
  • खांसी बुखार या सांस लेने में तकलीफ हो तो डॉक्टर से तुरंत संपर्क करें
  • ध्यान रखें, लापरवाही न करें।
  • ★ ज़िला कंट्रोल रूम-1950
  • ★ हेल्पलाइन नंबर-1075,181
  • ★ टोल फ्री चिकित्सकीय सलाह-104
  • ★ टोल फ्री एंबुलेंस सेवा- 108
  • ★ अंतरराष्ट्रीय कॉल सेंटर-11-23978046
  • ★ DPM-9431103012
  • ★ Epidemiologist-0651-221561
  • & 7903782859