नहीं आई लिफ्ट, कदम बढ़ाते ही बेसमेट में गिरा छात्र, मौत
- By rakesh --
- 04 Oct 2022 --
- comments are disable
दरवाजा खुला पर नहीं आई लिफ्ट, कदम आगे बढ़ाते ही 11वीं मंजिल से सीधे बेसमेंट में गिरा छात्र, मौत
जयपुर में एक दर्दनाक हादसे में इंजीनियरिंग छात्र की मौत हो गई। दरअसल, छात्र ने लिफ्ट बुलाने के लिए बटन दबाया, दरवाजा खुला लेकिन लिफ्ट नहीं आई। जैसे ही युवक ने पैर आगे बढ़ाया, वह 11 मंजिल से सीधे बेसमेंट में जा गिरा। जिससे उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया।
जयपुर-अजमेर एक्सप्रेस हाईवे पर भांकरोटा स्थित एक अपार्टमेंट में रविवार की रात को हादसा हुआ। छात्र कुशाग्र मिश्रा (21) मूलरूप से वाराणसी का रहने वाला था। घटना के समय कुशाग्र के दो दोस्त भी मौजूद थे। दोस्तों ने बताया कि कुशाग्र अपार्टमेंट में किराए से 11वीं मंजिल पर रह रहा था।
रविवार रात 8:30 बजे वह अपने दो साथियों शिखर और मोक्षित के साथ नीचे जाने के लिए 11वीं मंजिल पर लिफ्ट का बटन दबाया। इसी बीच शिखर और मोक्षित दूसरी लिफ्ट का बटन दबाने दूर चले गए। इस दौरान पहली लिफ्ट का दरवाजा खुल गया। ऐसे में कुशाग्र को लगा कि लिफ्ट आ गई है। उसने जैसे ही कदम आगे बढ़ाया, वह सीधे बेसमेंट में जा गिरा।