टनल में फंसे मजदूरों से हुआ संपर्क, बोले- हम सुरक्षित हैं
- By rakesh --
- 14 Nov 2023 --
- comments are disable
टनल में फंसे मजदूरों से हुआ संपर्क, बोले- हम सुरक्षित है, खाना मांगने पर पहुंचाई गई मदद
उत्तरकाशी के यमुनोत्री हाईवे पर निर्माणाधीन सिलक्यारा टनल में फंसे मजदूरों को निकालने के लिए मलबा हटाने का कार्य जारी है। मलबा हटाने के लिए हैवी एक्सकैवेटर मशीनों को जुटाया गया है। वॉकी-टॉकी के थ्रू टनल में फंसे मजदूरों से संपर्क हुआ हैं।
मजदूरों ने बताया कि वह सुरक्षित हैं। फंसे हुए मजदूरों द्वारा खाने की मांग की गई थी। टनल में पानी की आपूर्ति के लिए बिछी पाइपलाइन के जरिए ऑक्सीजन की आपूर्ति की जा रही है । इसी पाइपलाइन के जरिए रात में खाने के लिए कुछ पैकेट कंप्रेसर के जरिए दबाव बनाकर टनल में फंसे मजदूरों तक भेजे गए हैं।
गौरतलब है कि उत्तरकाशी में दिवाली के दिन यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर धंसी निर्माणाधीन सुरंग में फंसे लोगों को बचाने के लिए एनडीआरएफ की टीम दूसरे दिन भी जुट गई है. राहत की बात ये हैं सुरंग में फंसे सभी लोग सुरक्षित है. उनके पास खाने और पीने का सामान पहुंचाया गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी से राहत-बचाव कार्यों की जानकारी ली है. सीएम धामी भी घटना का स्थलीय निरीक्षण करने पहुंचे हैंl
एनडीआरएफ के असिस्टेंट कमांडेट करमवीर सिंह भंडारी ने रेस्क्यू ऑपरेशन के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि अब तक दस से पंद्रह मीटर की खुदाई हो चुकी है. अंदर जितने भी लोग है वो सभी सुरक्षित हैं. उनके लिए खाने के चिप्स और पानी सी व्यवस्था कर दी गई थी. हम उम्मीद है कि आज उन्हें बाहर निकालने की कोशिश करेंगेl
- landslide in uttarkashi
- landslide in uttarkashi tunnel
- tunnel accident in uttarkashi
- tunnel collapse in uttarkashi
- uttarkashi
- uttarkashi news
- uttarkashi news today
- uttarkashi silkyara tunnel landslide
- uttarkashi temple
- uttarkashi tunnel
- uttarkashi tunnel accident
- uttarkashi tunnel collapse
- uttarkashi tunnel collapse news
- uttarkashi tunnel leakage
- uttarkashi tunnel news
- uttarkashi tunnel news live
- uttarkashi tunnel news today
- uttarkashi uttarakhand