दिल्ली के ‘शीश महल’ की जांच का CVC ने दिया आदेश !

पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के सरकारी आवास में कथित अवैध निर्माण और भ्रष्टाचार की जांच का बीजेपी ने स्वागत किया है. बीजेपी विधायक विजेंद्र गुप्ता की दो शिकायतों पर केंद्रीय सतर्कता आयोग (CVC) ने जांच कराने का आदेश दिया है. पूर्व नेता प्रतिपक्ष ने 14 अक्टूबर और 21 अक्टूबर 2024 को सीवीसी से शिकायत की थी. शिकायतों में भवन नियमों के खुलेआम उल्लंघन का आरोप लगाया गया था.

पहली शिकायत में विजेंद्र गुप्ता ने बताया था कि केजरीवाल ने 6, फ्लैग स्टाफ रोड स्थित आधिकारिक आवास का अवैध रूप से विस्तार कर सरकारी संपत्तियों को निजी परिसर में मिला लिया. सरकारी संपत्तियों में वरिष्ठ अधिकारियों और न्यायाधीशों के आधिकारिक निवास, राजपुर रोड स्थित प्लॉट नंबर 45 और 47 सहित फ्लैग स्टाफ रोड पर स्थित दो बंगले (8-ए और 8-बी) शामिल थे. केजरीवाल ने सरकारी संपत्तियों को तोड़कर 10 एकड़ के ‘शीश महल’ में बदल दिया. कार्रवाई को भवन नियमों और भूमि उपयोग प्रावधानों का पूरी तरह उल्लंघन बताया गया.