मुर्गियों में बर्ड फ्लू की पुष्टि, दिल्ली व कोलकाता की टीम ने लिया जायजा !

बोकारो जिला में कड़कनाथ मुर्गियों के संक्रमित होने और बर्ड फ्लू होने की पुष्टि होने के बाद दिल्ली और कोलकाता की एक टीम बोकारो पहुंची, और सरकारी कुक्कड़ फॉर्म का जायजा लिया। कोलकाता से जहां पशुपालन विभाग की टीम पहुंची है, वही दिल्ली से स्वास्थ्य विभाग की टीम पहुंची है। यह तीन सदस्यीय टीम इस बात का पता लगाने में जुटी हुई है, की संक्रमित मुर्गे के संपर्क में जो लोग आए हैं उनकी जांच सुनिश्चित हो सके साथ ही उनके ब्लड सैंपल को भी लैब में भेजा जा रहा है।

बताते चलें कि बोकारो के सरकारी पोल्ट्री फार्म (राजकीय कुक्कुट प्रक्षेत्र) में लगातार मुर्गियों के मरने की बात सामने आने पर जांच के लिए रिपोर्ट प्रयोगशाला में भेजे गए थे। मुर्गे के नमूने में संक्रमित होने की पुष्टि और बर्ड फ्लू से संक्रमित होने की पुष्टि होने के बाद बोकारो स्वास्थ्य महकमा और पशुपालन विभाग हरकत में आई जिसके बाद बोकारो उपायुक्त के साथ हाई लेवल मीटिंग होने के बाद बाकी बचे मुर्गियों को मारा गया। साथ ही फार्म के आसपास दवाई का छिड़काव भी किया गया। अबतक 700 से ज्यादा मुर्गियों की मौत बर्ड फ्लू से हो चुकी थी। और बाकी बच्चे लगभग 105 मुर्गियों को कल बर्ड फ्लू की रिपोर्ट आने के बाद ही मार दिया गया था।

जिले के पशुपालन विभाग के अधिकारियों ने कहा कि 1 किलोमीटर की परिधि में मुर्गा बेचना और खरीदना और खिलाना सब बंद कर दिया गया है। साथ ही संपर्क में रहे लोगों का ब्लड सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा गया। साथ ही ऐसे लोगों पर नजर रखा जा रहा है कि कहीं सर्दी खांसी और बुखार से वह पीड़ित ना हो। ऐसी स्थिति में वैसे लोगों को आइसोलेटेड किया जाएगा। अधिकारियों ने कहा कि 10 किलोमीटर परिधि में जितने भी मुर्गा फार्म है उसका भी नमूना लिया जा रहा है और जांच के लिए भेजा जा रहा है।
वह जांच टीम के अधिकारियों ने कुछ भी बताने से बचते रहे बस इतना कहा कि जांच हो रही है।