झारखड राज्य में कानून का राज कायम : डीजीपी अनुराग गुप्ता

पुलिस मुख्यालय, झारखण्ड राँची में आयोजित गणतंत्र दिवस समारोह-2025 के अवसर पर पुलिस महानिदेशक, झारखण्ड का उद्बोधन :-

आज दिनांक 26 जनवरी 2025 को 76 वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर उपस्थित पुलिसकर्मीगण एवं मेरे अन्य सहकर्मी, प्रेस मीडिया के बन्धुओं तथा उपस्थित आप सभी को गणतंत्र दिवस के अवसर पर हार्दिक शुभकामनायें एवं बधाइयाँ देता हूँ और ईश्वर से प्रार्थना करता हूँ कि आप सभी एवं आपके परिजन स्वस्थ, सुखी, दीर्घायु एवं समृद्ध रहें।

झारखण्ड पुलिस ने अनेकों चुनौतियों का सामना करते हुए वर्ष 2024 में राज्य में कुल-248 नक्सलियों को गिरफ्तार किया, 24 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया तथा 09 नक्सली पुलिस मुठभेड़ में मारे गए। संगठित आपराधिक गिरोह के कुल-154 अपराधियों को तथा ए०टी०एस० द्वारा 04 अलकायदा के आतंकवादियों को गिरफ्तार किया गया।

वर्ष 2024 में अवैध मादक पदार्थ के प्रयोग/व्यापार में संलिप्त कुल-1362 अभियुक्तों को सलाखों के पीछे भेजा गया तथा कुल-1,82,51,950 (एक करोड़ बयासी लाख इक्यावन हजार नौ सौ पचास) रूपये के साथ कई प्रकार के अवैध मादक पदार्थों को भी जप्त किया गया।

वर्ष 2024 में ही साईबर अपराध में संलिप्त कुल 1869 अभियुक्तों को सलाखों के पीछे भेजा गया तथा कुल-8,17,84,714 (आठ करोड़ सत्रह लाख चौरासी हजार सात सौ चौदह) रूपये के साथ कई अवैध वस्तुएँ जप्त की गई। इसके अतिरिक्त साईबर अपराध से संबंधित करीब 67,20,20,513 (सरसठ करोड़ बीस लाख बीस हजार पाँच सौ तेरह) रूपये फीज किये गये तथा कुल 3,27,93,077 (तीन करोड़ सताईस लाख तिरानवे हजार सतहत्तर) रूपये पीड़ित को उपलब्ध कराये गये।

आम जनता से बेहतर समन्वय स्थापित करने एवं उनके समस्याओं के निराकरण हेतु माननीय मुख्यमंत्री, झारखण्ड सरकार के निर्देशानुसार पुलिस मुख्यालय स्तर से एवं राज्य के सभी जिलों में “जन शिकायत समाधान कार्यक्रम” आयोजित किये गये हैं एवं लगातार आयोजन किये जा रहे हैं, जिसके परिणामस्वरूप आम जनता के शिकायतों पर त्वरित कार्रवाई की गयी है एवं आगे भी इस प्रकार की कार्रवाई निरंतर जारी रहेगी।

आज के दिन हम अपने संविधान के प्रति समर्पित होकर संविधान में निहित प्रावधानों / मूल्यों और सिद्धांतों को बनाए रखते हुए एक मजबूत, समृद्ध और अधिक समावेशी भारत बनाने के साथ झारखण्ड को अपराध / नक्सल मुक्त राज्य बनाने की ओर अपना अहम योगदान देना सुनिश्चित करें।

इन्हीं चन्द पंक्तियों के साथ अपनी वाणी को विराम देता हूँ।