अतीक हत्याकांड के आरोपी जहां रुके थे, वहां SIT पहुंची !

अतीक हत्याकांड के आरोपी जहां रुके थे, वहां SIT पहुंची: होटल के CCTV का DVR, रजिस्टर कब्जे में लिया, हमलावरों के 2 मोबाइल यहीं से बरामद

माफिया अतीक अहमद और अशरफ हत्याकांड में SIT ने जांच तेज कर दी है। शनिवार दोपहर SIT प्रयागराज जंक्शन के पास होटल ‘स्टे इन’ पहुंची। यहीं अतीक-अशरफ पर हमला करने वाले रुके थे। SIT ने होटल की DVR और रजिस्टर को कब्जे में लिया है। SIT ने यह भी पता लगाया कि पिछले दिनों क्या कोई संदिग्ध इस होटल में रुका था। आसपास के भी CCTV फुटेज चेक किए हैं।

शूटर्स के दो मोबाइल शुक्रवार को SIT ने इसी होटल से बरामद कर लिए हैं। इन मोबाइल को हत्या के लिए जाने से पहले हमलावरों ने होटल में ही छोड़ दिया था। हालांकि, इन मोबाइल से सिम गायब मिले हैं। SIT कड़ी से कड़ी जोड़कर हत्याकांड के मकसद और इसके पीछे के लोगों तक पहुंचने की कोशिश कर रही है।

फिलहाल, SIT होटल में शूटर्स की एक्टिविटी क्या रही? कब आए, कब गए? हत्याकांड वाले दिन कितने बजे गए थे? इन सभी सवालों के जवाब की तलाश में लगी हुई है। शुक्रवार को हमलावर लवलेश तिवारी, अरुण मौर्या और सनी सिंह से दो राउंड में 8 घंटे पूछताछ की गई।