ChatGPT और DeepSeek का इस्तेमाल ना करें कर्मचारी..

ChatGPT और DeepSeek का इस्तेमाल ना करें कर्मचारी…’, केंद्र सरकार ने दी चेतावनी
भारत सरकार की तरफ से एक आदेश जारी किया है, जिसमें सरकारी कर्मचारियों को AI Apps और प्लेटफॉर्म को लेकर जरूरी आदेश दिया है. आदेश में कर्मचारियों से कहा कि कई लोग ऑफिस के कंप्यूटर और लैपटॉप में AI Apps (जैसे ChatGPT, SDeepSeek आदि) का इस्तेमाल कर रहे हैं, जो कॉन्फिडेंशियल डॉक्यूमेंट और डेटा के लिए खतरनाक साबित हो सकता है.