झारखंड में जलप्रपातों पर बनेगा स्काई ग्लास ब्रिज !
- By rakesh --
- 20 Jan 2025 --
- comments are disable
रांची। झारखंड में अब टूरिज्म क्षेत्र का कायाकल्प होने की तैयारी तेज हो गई है। राज्य के पांच जलप्रपातों पर ग्लास ब्रिज बनाने की कवायद तेज हो गई है। जानकारी के अनुसार राज्य के 5 जलप्रपातों पर अत्याधुनिक तरीके से लगेगा ग्लास ब्रिज। इसमें हुंडरू, दशम जोन्हा फॉल के साथ-साथ पतरातू घाटी और नेतरहाट में स्काई ब्रिज का निर्माण किया जाएगा। मुखयमंत्री हेमंतसोरेन ने इसके लिए पहल शुरू कर दी है। उनके निर्देश पर हुंडरू, दशम और नेतरहाट के मंगोलिया प्वाइंट पर ग्लास ब्रिज का निर्माण किया जाएगा।
झारखंड के प्राकृतिक स्थनों पर टूरिज्म को को बढ़ावा देने के उद्देश्य से ऐसा किया जा रहा है। वैसे तो देश में इस तरह के ब्रिज की शुरूआत पहले ही की जा चुकी है । जानकारी के अनुसार इन पांचों पर्यटन स्थलों का फिजिबिलिटी वेरिफिकेशन भी कर लिया गया है। पर्यटक अब हवा पर चलने का एहसास ले सकेंगे। साथ ही आसपास के लुभावने प्राकृतिक दृश्य का आनंद ले सकेंगे। इसके पहले बिहार के राजगीर में इसी तरह का ब्रिज बना है, जो हवा में लटकता कांच का पुल है।
जानकरी के अनुसार पर्यटन विभाग ने इसको लेकर स्काई ब्रिज निर्माण कंपनी से किया है संपर्क भी करना शुरू कर दिया है। निर्माण कंपनी को विस्तृत रिपोर्ट तैयार करने को कहा गया है । पहली बार चीन के हेबई प्रांत के एस्ट तैहांग में ग्लास ब्रिज लगाया गया था । उसके बाद भारत में सिक्किम और राजगीर में भी लटकता कांच का पुल लगाया गया। इसकी चर्चा पूरे देश ही नहीं विश्व में होती रही है।
- bridge
- china glass bridge
- china glass bridge tour
- clear glass bridge
- glass bridge
- glass bridge china
- glass bridge dog
- glass bridge in bihar
- glass bridge india
- glass bridge pelling
- glass bridge rajgir
- glass bridge sikkim
- hunan glass bridge
- longest glass bridge
- pelling glass bridge
- people are terrified to cross glass bridge in china
- rajgir glass bridge
- scary glass bridge
- sikkim glass bridge
- tianmen mountain glass bridge
- zhangjiajie glass bridge