गूगल मैप ने फिर दिया धोखा, औंधे मुंह नहर में गिरी कार !

Bareilly में चलती कार नहर में गिरी, 3 लोग थे सवार

उत्तर प्रदेश के बरेली में गूगल मैप की वजह से एक और सड़क हादसा हो गया. गूगल मैप द्वारा दिखाए रास्ते पर चलते-चलते एक कार नहर में जा गिरी. सूचना पाकर मौके.पर पहुंची पुलिस ने रेस्क्यू कर दो लोगों को बाहर निकाला. एक शख्स पहले ही बाहर निकल आया था. उसी ने पुलिस को खबर दी. गनीमत रही कि इस हादसे में किसी की जान नहीं गई. हालांकि, कार सवारों को काफी चोटें आई हैं दरअसल, पूरा मामला बरेली के इज्जत नगर थाना क्षेत्र का है, जहां आज सुबह 6 बजे एक कार कलापुर नहर में गिर गई. कार में सवार तीन लोग पीलीभीत जा रहे थे, तभी बरेली के कस्बा रिठौरा में उनके साथ हादसा हो गया. पीड़ितों ने दावा कि वे गूगल मैप के सहारे सफर कर रहे थे. उसी के बताए रास्ते को फॉलो कर रहे थे. इसी दौरान कार नहर में जा गिरी. नहर के अंदर पानी नहीं था

गौरतलब है कि कुछ दिन पहले ही एक ऐसी ही घटना सामने आई थी, जिसमें गूगल मैप के सहारे सफर कर रहे तीन लोगों सहित एक कार अधूरे ब्रिज से नीचे गिर गई थी। इस घटना में तीन लोगों की मौत हो गई थी।  अब लोगों में इस बात की चर्चा तेज है कि गूगल मैप के सहारे सफर कैसे तय किया जाए। हालांकि जानकारों का मानना है कि सफर के दौरान गूगल मैप के साथ साथ इलाके के स्थानीय लोगों से भी जानकारी लेकर अनजान इलाकों में सफर करना चाहिए। खासकर जब रात में सफर कर रहे हों तो।