अखाड़ों का अमृत स्नान…हेलीकॉप्टर से पुष्पवर्षा

अखाड़ों का अमृत स्नान…हेलीकॉप्टर से पुष्पवर्षा; वॉर रूम में सीएम ले रहे पल-पल का अपडेट
1. त्रिवेणी तट पर वसंत पंचमी का स्नान में पांच करोड़ श्रद्धालुओं के आने का अनुमान
2. 25 क्विंटल गुलाब पुष्प की वर्षा हेलीकाप्टर से कराई जाएगी श्रद्धालुओं पर
3. 12 जिलों के डीएम, 15 आइएएस और 85 पीसीएस अफसर लगे ड्यूटी में
4. 14 प्रमुख समेत 32 मार्गों से प्रवेश पा सकेंगे महाकुंभ में
5. 2700 सीसीटीवी कैमरों से मेला क्षेत्र व शहर पर रखी जा रही है पैनी नजर