नोएडा का ट्विन टॉवर को ध्वस्त करने की तैयारी, 12 सेकेंड में को जाएगा ध्वस्त
- By rakesh --
- 28 Aug 2022 --
- comments are disable
बजे जोरदार विस्फोट के साथ 12 सेकेंड में मलबे में ढेर होगा, 70 मीटर दूर से दबाया जाएगा बटन
नोएडा में सुपरटेक बिल्डर के ट्विन टावर का ध्वस्तीकरण 28 अगस्त को दोपहर 2:30 बजे महज 12 सेंकेंड में होगा। इससे ठीक 15 मिनट पहले एक्सप्रेसवे पर डायवर्जन व्यवस्था लागू कर दी जाएगी। नोएडा एक्सप्रेसवे पर ब्लास्ट के बाद धूल हटने तक वाहनों की आवाजाही पूर्ण रूप से बंद रहेगी। ट्रैफिक पुलिस ने शुक्रवार शाम इसके लिए डायवर्जन प्लान जारी कर दिया है। लोग गूगल मैप का भी इस्तेमाल कर सकेंगे। इस पर ट्विन टावर व एक्सप्रेसवे पर डायवर्जन की व्यवस्था को अपडेट किया गया है। ट्विन टावर को जोड़ने वाले सभी मार्गों पर डायवर्जन लागू कर दिया गया है। रविवार सुबह सात बजे से इन मार्गों पर और सख्ती बरती जाएगी। सात बजे के बाद ट्विन टावर की तरफ किसी को नहीं जाने दिया जाएगा। हालांकि, टावर के आसपास की दो सोसाइटी एटीएस विलेज व एमराल्ड कोर्ट में रहने वाले लोगों को बाहर आने की इजाजत होगी। वहीं ध्वस्तीकरण से पहले शनिवार को एडिफिस के मालिक जिगर चेड्डा ने विधायक पंकज सिंह को ट्विन टावरों को गिराने की तैयारियां के बारे में जानकारी दी।
आसपास के इलाके के तमाम लोगों को वहां से हटा दिया गया है। इलाके में सभी लोगों को मास्क पहनने के साथ साथ आंखों क सुरक्षा का भी ध्यान रखने का निर्देश दिया गया है।