CJI डीवाई चंद्रचूड़ बोले- चुप्पी किसी समस्या का हल नहीं !
- By rakesh --
- 12 Feb 2023 --
- comments are disable
अपना उदाहरण दे बताया- जीवन में रिस्क लेना क्यों है जरूरी
चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया डीवाई चंद्रचूड़ ने कहा कि चुप रहना किसी समस्या का हल नहीं है। समस्याओं पर चर्चा करनी चाहिए और हल निकालने का प्रयास करना चाहिए। इस दौरान उन्होंने अपना ही उदाहरण दिया। सीजेआई चंद्रचूड़, महाराष्ट्र नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी, नागपुर के पहले दीक्षांत समारोह को संबोधित कर रहे थे।
चुप रहने वाला विकल्प सुरक्षित लेकिन…
मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ ने कहा कि एक वकील और एक नागरिक की भूमिका में आपके सामने कई बार ऐसी परिस्थितियां आएंगी जब आपको तय करना होगा कि चुप रहना है या बोलना है। चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ ने कहा कि भारत का संविधान हमें बोलने की ताकत और हिम्मत देता है। हमें यह नहीं भूलना चाहिए कि संविधान ने हमारे कंधे पर सामाजिक, राजनीतिक और आर्थिक न्याय की जिम्मेदारी सौंपी है और हमें इन अधिकारों के प्रति बोलना होगा। उन्होंने कहा कि अगर कानून के छात्र संविधान के रास्ते पर चलेंगे तो इस प्रोफेशन में कभी फेल नहीं होंगे।