एक्सीडेंट में पापा की मौत, मां को कैंसर: 20 हजार से बनाई 5 करोड़ की गिफ्ट कंपनी; 10 हजार से ज्यादा प्रोडक्ट्स बनाते हैं
- By rakesh --
- 12 Feb 2023 --
- comments are disable
पॉजिटिव स्टोरी : एक्सीडेंट में पापा की मौत, मां को कैंसर: 20 हजार से बनाई 5 करोड़ की गिफ्ट कंपनी; 10 हजार से ज्यादा प्रोडक्ट्स बनाते हैं
वेलेंटाइन वीक चल रहा है। हर कोई अपने चाहने वालों को गिफ्ट दे रहा है। आपने भी दिया ही होगा या देने वाले होंगे, लेकिन आज अचानक से पॉजिटिव स्टोरी में गिफ्ट की चर्चा क्यों? दरअसल, जयपुर के नितिन जैन इंडिया में गिफ्ट बनाने वाली टॉप 10 कंपनियों में शुमार ‘INDIGIFTS’ के फाउंडर हैं। 10 साल पहले उन्होंने महज 20 हजार रुपए से इस बिजनेस की शुरुआत की थी, आज उनका सालाना टर्नओवर 6 करोड़ का है।
जयपुर का सीतापुरा, इंडस्ट्रियल एरिया के लिए जाना जाता है। दोपहर के करीब एक बज रहे हैं। इसी एरिया में ‘INDIGIFTS’ कंपनी है। नितिन जैन अपनी टीम के साथ प्रोडक्शन हाउस में गिफ्ट्स को डिस्पैच करने में लगे हुए हैं। कोई आइटम को फाइनल कर रहा है, तो कोई इसे पैक। डिजाइन टीम अलग-अलग तरह के गिफ्ट आइटम्स और इसके आइडिया पर वर्क कर रही है।
मिलते ही नितिन और मेरी बातचीत शुरू होती है। उनका पहला वाक्य होता है, ‘वेलेंटाइन वीक की वजह से बहुत ज्यादा डिमांड है।’
नितिन की लाइफ में यहां तक पहुंचने की कई झकझोर देने वाली कहानियां है। स्कूलिंग के दौरान ही उनके पापा की रोड एक्सीडेंट में मौत हो गई, बिजनेस में दोस्तों ने धोखा दिया। नौबत ऐसी आ गई कि घर का फर्नीचर तक बेचना पड़ गया, लेकिन इन सब में उनकी पत्नी दिव्या ने पूरा साथ दिया। अब वो नितिन की लाइफ पार्टनर के साथ-साथ बिजनेस पार्टनर भी हैं।
दिव्या नितिन की बातों को सुनकर हंसने लगती हैं। वो बताती हैं, ‘उन्होंने भी डिजाइनिंग की स्टडी की है। अब वो कंपनी में प्रोडक्ट डिजाइनिंग का जिम्मा संभालती हैं, जबकि नितिन पूरे ऑपरेशन को हैंडल करते हैं।’