धमाकेदार होगा झारखंड विधानसभा का बजट सत्र, जानिए कब होगा बजट पेश
- By rakesh --
- 14 Jan 2025 --
- comments are disable
झारखंड विधानसभा का सत्र 24 फरवरी से शुरू, इस तारीख को पेश होगा बजट
रांची : झारखंड विधानसभा का बजट सत्र 24 फरवरी से शुरू हो रहा है, जिसे राज्यपाल संतोष गंगवार ने मंजूरी दे दी है। 24 फरवरी से शुरू होकर 27 मार्च तक बजट सत्र चलेगा। बजट सत्र के पहले दिन नए सदस्यों के शपथ ग्रहण के अलावा राज्यपाल का अभिभाषण और शोक प्रकाश का कार्यक्रम है। बजट सत्र के पहले दिन 24 फरवरी को साढ़े ग्यारह बजे राज्यपाल का अभिभाषण होगा। देश की दिवंगत विभूतियों को इस दिन याद कर श्रद्धांजलि देने के साथ सदन की कार्यवाही स्थगित कर दी जाएगी। बजट सत्र में कुल 20 कार्य दिवस निर्धारित हैं।
3 मार्च को पेश होगा बजट
राज्यपाल के अभिभाषण पर दूसरे दिन 25 फरवरी और तीसरे दिन 27 फरवरी को वाद-विवाद के साथ सरकार का उत्तर होगा। 26 फरवरी को अवकाश रहेगा। 28 फरवरी को सरकार चालू वित्त वर्ष का तीसरा अनुपूरक बजट पेश करेगी। तीन मार्च को प्रश्नकाल के बाद वित्त वर्ष 2025-26 का बजट हेमंत सरकार पेश करेगी। सत्र के अंतिम दिन 27 मार्च को प्रश्नकाल, राजकीय विधेयक और गैर सरकारी संकल्प लाए जाएंगे।
ये रहा बजट सत्र का पूरा शेड्यूल
24 फरवरी : नए सदस्यों की शपथ, राज्यपाल का अभिभाषण, शोक प्रकाश
25 फरवरी: प्रश्नकाल, राज्यपाल के अभिभाषण पर वाद-विवाद
26 फरवरी : अवकाश
27 फरवरी : प्रश्नकाल, वित्तीय वर्ष 2024-25 का तीसरा अनुपूरक बजट, राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा, सरकार का उत्तर
28 फरवरी : प्रश्नकाल, अनुपूरक पर चर्चा
01 से 02 मार्च : अवकाश
03 मार्च : वित्तीय वर्ष 2025-26 का बजट
04 से 07 मार्च: प्रश्नकाल, बजट पर वाद-विवाद
08 से 09 मार्च: अवकाश
10 से 11 मार्च: प्रश्नकाल, बजट पर वाद-विवाद
12 से 16 मार्च तक : अवकाश
17 से 21 मार्च: प्रश्नकाल, बजट पर वाद-विवाद
22-23 मार्च: अवकाश
24 मार्चः प्रश्नकाल, बजट पर वाद-विवाद, विनियोग विधेयक
25 मार्च: प्रश्नकाल, राजकीय विधेयक
26 मार्च: प्रश्नकाल, राजकीय विधेयक व अन्य राजकीय कार्य
27 मार्च: प्रश्नकाल, राजकीय विधेयक, गैर सरकारी संकल्प
- bihar budget session 2023
- budget jharkhand
- budget session jharkhand
- budget session of jharkhand
- budget session of jharkhand 2021
- budget session of jharkhand assembly begins
- jharkhand assembly budget session meeting
- jharkhand budget
- jharkhand budget 2022
- jharkhand budget 2022-23
- jharkhand budget 2023
- jharkhand budget in hindi
- jharkhand budget session
- jharkhand budget session 2021
- jharkhand budget session meeting 2021
- Jharkhand News