आजसू का प्रतिनिधिमंडल पहुंचा धनबाद, घटना की जांच की मांग

* आजसू पार्टी के छः सदस्यीय समिति ने लिया धनबाद घटना का जायजा

* आजसू पार्टी के छः सदस्यों की समिति धनबाद आकर पीड़ित परिवार से मिलकर घटना की ली जानकारी

रांची : आजसू पार्टी ने मधुबन थाना क्षेत्र में 9 जनवरी को घटी घटना की जांच के लिए एक छह सदस्यीय समिति का गठन किया था। इस समिति ने पीड़ित परिवार और ग्रामीणों से मिलकर अपनी जांच रिपोर्ट तैयार की और उसे धनबाद के वरीय पुलिस अधीक्षक को सौंप दिया।

समिति ने घटना के मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार करने और उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की मांग की। साथ ही, आजसू सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी का नाम इस घटना में घसीटने की कोशिश की निंदा की।