पहलगाम का बदला लिया भारत ने, एयरस्ट्राइक कर आतंकियों को किया ढेर
- By rakesh --
- 07 May 2025 --
- comments are disable
‘पाकिस्तान से झगड़ा हमारा मकसद नहीं, सिर्फ आतंकी ठिकाने टारगेट…’, एयरस्ट्राइक के बाद भारतीय सेना का बड़ा बयान
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के जवाब में भारतीय सेना ने मंगलवार की देर रात पाकिस्तान के 9 आतंकी ठिकानों पर एयरस्ट्राइक की. इस एयरस्ट्राइक के बाद रक्षा मंत्रालय की ओर से जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि ‘ऑपरेशन सिंदूर’ का मकसद सिर्फ आतंकी ठिकानों को निशाना बनाना था. इसमें कहा गया है कि भारत का हमला पड़ोसी देश से झगड़े के मकसद से नहीं किया गया है.
रक्षा मंत्रालय की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया, ‘थोड़ी देर पहले, भारतीय सशस्त्र बलों ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की शुरुआत की, जिसमें पाकिस्तान और पाकिस्तान-अधिकृत जम्मू-कश्मीर में स्थित उन आतंकवादी ढांचों को निशाना बनाया गया, जहां से भारत के खिलाफ आतंकी हमलों की योजना बनाई जा रही थ…
पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत ने आतंकवाद के खिलाफ अपनी नीति को और अधिक आक्रामक रूप देते हुए सोमवार रात ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को अंजाम दिया. इस गुप्त ऑपरेशन के तहत भारतीय वायु सेना ने पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) में स्थित कुल 9 आतंकी ठिकानों पर एयर स्ट्राइक की. यह कार्रवाई रात करीब 1:30 बजे की गई और इसका उद्देश्य आतंकियों के लॉन्चपैड्स और हथियारों के भंडार को नेस्तनाबूद करना था.
सूत्रों के अनुसार, भारतीय वायुसेना के मिराज-2000 और सुखोई-30 एमकेआई जैसे एडवांस फाइटर जेट्स ने बहावलपुर, कोटली और मुजफ्फराबाद क्षेत्रों को निशाना बनाया. ये इलाके लंबे समय से जैश-ए-मोहम्मद और लश्कर-ए-तैयबा जैसे आतंकी संगठनों के गढ़ माने जाते हैं.
भारतीय सेनाओं ने पाकिस्तान और PoK के इन 9 ठिकानों को निशाना बनाया है.
- बहावलपुर,
- मुरीदके,
- गुलपुर,
- भीमबर,
- चक अमरू
- बाग,
- कोटली,
- सियालकोट
- मुजफ्फराबाद
सूत्रों के अनुसार, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद पूरी रात ऑपरेशन ‘सिंदूर’ की लगातार निगरानी कर रहे थे. इस ऑपरेशन के तहत कुल 9 ठिकानों को निशाना बनाया गया और सभी हमले पूरी तरह सफल रहे.
भारत की एयर स्ट्राइक के बाद पाकिस्तानी आर्मी का बयान भी सामने आ गया है. PAK आर्मी ने कहा कि 6 जगहों पर 24 हमले किए गए हैं. इसमें 8 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 33 लोग घायल हुए हैं.
तीनों सेनाओं ने मिलकर दिया ऑपरेशन सिंदूर को अंजाम
सूत्रों ने जानकारी दी है कि पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों पर किए गए मिसाइल हमलों को तीनों सेनाओं (थल, जल, वायु) ने मिलकर अंजाम दिया है. भारतीय सेना के ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद इस्लामाबाद और लाहौर हवाई अड्डों पर जाने वाली सभी उड़ानें अगले आदेश तक रद्द कर दी गई हैं. यह निर्णय हाल के सुरक्षा हालातों को देखते हुए लिया गया है.
पहलगाम में ‘मोदी को बता देना…’ का जवाब है पाकिस्तान में भारत की एयर स्ट्राइक का नाम ऑपरेशन ‘सिंदूर’!
22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकियों ने पर्यटकों को धर्म पूछकर गोली मार दी थी. इस कायराना हमले में आतंकियों ने सिर्फ पुरुषों को निशाना बनाया था और महिलाओं को ये कहकर छोड़ दिया था कि जाओ जाकर पीएम मोदी को बता देना… आतंकियों की इस हिमाकत से पूरे देश में गुस्सा था. लेकिन अब भारत ने इस घटना के 15 दिन के भीतर ‘ऑपरेशन सिंदूर ‘ के जरिए इस हमले का बदला ले लिया है.
पहलगाम की बैसरन घाटी का वो भयावह मंजर भला कौन भूल सकता है, जहां एक नवविवाहित महिला अपने पति के शव के पास बैठी बिलख रही थी. उसने रोते हुए कहा था कि आतंकियों ने उसके पति से धर्म पूछकर उसे मार दिया. जब मैंने कहा कि मुझे भी मार दो तो उसने कहा तुम्हें नहीं मारेंगे, जाओ जाकर मोदी को बता दो. इस आतंकी हमले में 26 पर्यटकों की मौत हुई थी. इसके बाद से पूरे देश में गुस्सा था.
आतंकी हमले के 15 दिन बाद ऑपरेशन सिंदूर लॉन्च हुआ. इसका ‘सिंदूर’ नाम कितना सटीक है, इसे समझिए, कि उस सिंदूर का बदला है जो नई नवेली ब्याहताओं के माथे से पोंछ दिया गया था. ये उसी सिंदूर का बदला है, जिसे आतंक ने उजाड़ दिया था. ये उसी सिंदूर का बदला है, जिसे सुहाग के खून से धोने की कोशिश की गई थी…
ऑपरेशन सिंदूर पहलगाम हमले में मारे गए उन 26 लोगों को सच्ची श्रद्धांजलि है, जो आतंक की कायराना हरकत का शिकार बने थे. ऑपरेशन सिंदूर उन सभी सिसकियों और और बहते हुए आंसुओं को पोछने का जरिया है, जो सिसकियां 15 दिनों से बंद नहीं हुई थीं और जो आंसू बह-बहकर गालों पर सूखी रेखा बना चुके थे.
- India
- india air strike on pakistan
- india attack on pakistan
- india attack pakistan
- india attacks pakistan
- india pakistan
- india pakistan conflict
- india pakistan latest news
- india pakistan news
- india pakistan relations
- india pakistan tension
- india pakistan tensions
- india pakistan war
- india strikes pakistan
- india vs pakistan
- india vs pakistan war
- indian army
- operation sindoor india
- pakistan india conflict
- pakistan vs india
- war between india and pakistan