मोदी के अमेरिकी दौरे से पहले ट्रंप के इस फैसले ने बढ़ाई भारत की टेंशन!
- By rakesh --
- 10 Feb 2025 --
- comments are disable
पीएम मोदी के अमेरिकी दौरे से पहले ट्रंप के इस फैसले ने बढ़ाई भारत की टेंशन! हो सकता है अरबों का नुकसान
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर से टैरिफ को लेकर एक नई घोषणा की है, जिससे भारत समेत कई देशों पर प्रभाव पड़ सकता है. ट्रंप ने कहा कि वह अमेरिका में सभी स्टील और एल्यूमिनियम पर 25% अतिरिक्त टैरिफ लागू करेंगे, जो मौजूदा टैरिफ के अलावा होगा. उन्होंने कहा कि मंगलवार को वह पारस्परिक की भी घोषणा करेंगे, जो कि अमेरिकी उत्पादों पर अन्य देशों द्वारा लगाए गए शुल्क के बराबर होगा।
भारत और अमेरिका के बीच व्यापारिक संबंधों में स्टील और एल्यूमिनियम का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है. वित्त वर्ष 2023 में भारत ने अमेरिका को 4 अरब डॉलर का स्टील और 1.1 अरब डॉलर का एल्यूमिनियम निर्यात किया था. जनवरी 2024 में दोनों देशों के बीच एक समझौता हुआ था, जिसके तहत 336,000 टन स्टील और एल्यूमिनियम के व्यापार पर कोई टैरिफ नहीं लगाया गया था।
ट्रंप की टैरिफ नीति का इतिहास
ट्रंप ने अपने पहले कार्यकाल (2016-2020) में भी स्टील पर 25% और एल्यूमिनियम पर 10% टैरिफ लगाए थे. हालांकि, बाद में उन्होंने कनाडा, मेक्सिको, और ब्राजील जैसे कुछ व्यापारिक साझेदारों को इससे राहत दी थी. अब अगर ट्रंप फिर से अपनी टैरिफ नीति को लागू करते हैं, तो भारत के स्टील और एल्यूमिनियम निर्यातकों के लिए व्यापार मुश्किल हो सकता है।
- modi and trump
- modi meet trump
- modi meets trump
- modi trump
- modi trump 2025
- modi trump call
- modi trump china
- modi trump entry
- modi trump live
- modi trump meet
- modi trump news
- modi trump talks
- modi trump visit
- modi with trump
- modi-trump meeting agenda
- modi-trump meeting date
- modi-trump relations
- trump and modi
- trump meets modi
- trump modi funny
- trump modi g20
- trump modi live
- trump modi meet
- trump modi news
- trump-modi