आतंकी तहव्वुर राणा को दिल्ली लाया गया,18 दिन की हिरासत में
- By rakesh --
- 11 Apr 2025 --
- comments are disable
आतंकी तहव्वुर राणा को दिल्ली लाया गया, NIA कोर्ट में होगी मुंबई हमले के मास्टरमाइंड की पेशी
26/11 मुंबई आतंकी हमले के आरोपी तहव्वुर हुसैन राणा को फाइनली भारत लाया जा चुका है. उसे लेकर आ रहा स्पेशल विमान दिल्ली के पालम एयरपोर्ट पर लैंड हुआ. इसके बाद उसे एयरपोर्ट से राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) के हेडक्वार्टर ले जा रही है जहां उससे जांच एजेंसियों की टीम के द्वारा पूछताछ की जाएगी. इसके बाद तहव्वुर राणा को तिहाड़ जेल में रखा जाएगा, जहां उसकी सुरक्षा को लेकर विशेष इंतजाम किए गए हैं.
पटियाला हाउस कोर्ट मुम्बई में 26/11 आतंकी हमले के मुख्य साजिशकर्ता तहव्वुर राणा को 18 दिन की हिरासत में भेज दिया है। एनआईए ने 20 दिन की हिरासत की मांग की थी। अब राणा 18 दिनों तक एनआईए की हिरासत में रहेगा। इस दौरान एजेंसी उससे 2008 के घातक हमलों के पीछे की पूरी साजिश का पता लगाने के लिए विस्तार से पूछताछ करेगी। हमले में 166 लोग मारे गए थे और 238 से अधिक घायल हुए थे।
राणा के प्रत्यर्पण पर अमेरिका ने जताई खुशी, कहा- आतंकवाद से निपटने के लिए साथ काम करते रहेंगे
अमेरिकी विदेश विभाग की प्रवक्ता टैमी ब्रूस ने कहा कि अमेरिका ने मुंबई हमलों के लिए जिम्मेदार लोगों को जवाबदेह ठहराने के भारत के प्रयासों का लगातार समर्थन किया है। उन्होंने राणा के प्रत्यर्पण पर गर्व व्यक्त करते हुए कहा कि वह अब भारत के कब्जे में है और हमलों में उसकी भूमिका के लिए उसे मुकदमे का सामना करना पड़ेगा।
- extradition of accused tahawwur rana
- extradition of tahawwur rana
- mahawwur rana extradition
- mumbai attack mahawwur rana
- tahawwue rana court
- tahawwur
- tahawwur hussain rana
- tahawwur hussein rana
- tahawwur rana
- tahawwur rana arrested in los angeles
- tahawwur rana extradite
- tahawwur rana extradition
- tahawwur rana latest news
- tahawwur rana news
- tahawwur rana nia
- us allow tahawwur rana extradition
- us arrests tahawwur rana
- us on tahawwur rana