रूस के राष्ट्रपति पुतिन से मिले संजय सेठ, समर्थन के लिए किया आभार !

नई दिल्ली। भारत सरकार की आधिकारिक यात्रा के क्रम में आज रक्षा राज्य मंत्री श्री संजय सेठ ने रूस की राजधानी मास्को में राष्ट्रपति श्री व्लादिमीर पुतिन से मुलाकात की। इस मुलाकात के दौरान श्री सेठ ने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में आतंकवाद के खिलाफ चल रही लड़ाई में रूस के सहयोग और समर्थन के लिए भारत की जनता की तरफ से आभार व्यक्त किया। साथ ही रूस की 80वीं विजय दिवस वर्षगांठ के अवसर पर राष्ट्रपति द्वारा आयोजित भोज में भी शामिल हो, भारत का प्रतिनिधित्व किया। श्री संजय सेठ ने कहा कि रूस सदैव ही भारत के मजबूत मित्र के रूप में साथ खड़ा रहा है। हम सैन्य तकनीक के साथ बदलती स्थिति में आपसी सहयोग बढ़ाने को प्रतिबद्ध हैं। पीएम श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत ने जो वैश्विक उपलब्धि और सम्मान पाया है, उसकी छाप आज पूरी दुनिया में देखने को मिल रही है।