झटका, 11 महीने में पहली बार निवेशकों ने गोल्ड ईटीएफ से निकाले पैसे

Gold ETF: 30% रिटर्न के बाद झटका, 11 महीने में पहली बार निवेशकों ने गोल्ड ईटीएफ से निकाले पैसे

गोल्ड एक्सचेंज-ट्रेडेड फंड्स (ETFs) से लगभग एक साल बाद पहली बार आउटफ्लो (निवेश की निकासी) देखा गया, क्योंकि निवेशकों ने सोने की कीमतों में तेज बढ़ोतरी के बाद मुनाफावसूली की। एसोसिएशन ऑफ म्युचुअल फंड्स इन इंडिया (AMFI) के अनुसार, मार्च महीने में गोल्ड ETFs से नेट ₹77 करोड़ की निकासी हुई, जबकि फरवरी में इसमें ₹1,980 करोड़ का मजबूत नेट इनफ्लो दर्ज किया गया था। विश्लेषकों का मानना है कि इक्विटी मार्केट में करेक्शन के बीच मुनाफावसूली और पोर्टफोलियो रीबैलेंसिंग इसके प्रमुख कारण रहे।

मॉर्निंगस्टार इन्वेस्टमेंट रिसर्च इंडिया में सीनियर एनालिस्ट–मैनेजर रिसर्च, नेहल मेश्राम ने कहा, “यह गिरावट सोने की कीमतों में लगातार तेजी के बाद निवेशकों की मुनाफावसूली का नतीजा है। कुछ निवेशकों ने अपने पोर्टफोलियो को रीबैलेंस करते हुए गोल्ड में निवेश घटाया, जिससे इस कैटेगरी से अस्थायी निकासी देखने को मिली।”