रूस में मिला कोरोना की तरह का वायरस, जानें ‘खोस्ता-2’ के बारे में वैज्ञानिक क्या कह रहे

विश्व स्वास्थ्य संगठन ने हाल ही में कहा था कि कोविड-19 महामारी ख़त्म होने की कगार पर है। लेकिन तभी एक नया कोविड वायरस सामने आ गया है। इस वायरस का नाम खोस्ता-2 है, जिस पर मौजूद कोविड वैक्सीन काम नहीं कर रही है।

खोस्ता-2 वायरस साल 2020 के अंत में पाया गया था। रूस में 2020 में राइनोफस चमगादड़ में दो क्लैड 3 सरबेकोवायरस की पहचान की गई थी। रिपोर्ट के अनुसार, खोस्ता-1 राइनोलोफस फेरुमेक्विनम में और खोस्ता-2 आर.हिप्पोसाइडरोस में पाया गया था।

इस वायरस के मिलने के बाद से एक बार फिर से चर्चा होने लगी है कि आखिर कोरोना वायरस से पूरी तरह निजात मिल पाएगा या नही। विश्वभर के जानकार इस दिशा में रिसर्च और जानकारी इक ट्ठा कर रहे हैं। भारत में भी इस वायरस पर नजर रखी जा रही है। इस वायरस के प्रभाव और खतरों पर खासकर ध्यान दिया जा रहा है।