मानवता का पहला परिचय रक्तदान

 

मधुपुर:
पिछले दिनों न्यूज लाइन मधुपुर के सोशल मीडिया के माध्यम से A+ ब्लड ग्रुप रक्तदान के लिए एक पोस्ट किया गया था ।

जिसको देख कर मधुपुर आए Aaerm Global Services के फाउंडर नाजिश हुसैन जी ने अपना रक्तदान दिया और न्यूज लाइन मधुपुर की टीम को सोशल मीडिया पर पोस्ट करने के लिए धन्यवाद दिया।

और सभी से निवेदन किया है कि जरूरतमंद को रक्तदान कर जरूर मदद करें क्योंकि इस से किसी जान बच सकती है।

हमारे संवादाता से नाजिश हुसैन जी ने बात करते हुए बताया की वो पहले भी रक्तदान करते आए है और रक्तदान कर पहले भी कई लोगो की मदद करते रहे ।

रक्तदान से डरें नहीं बल्कि रक्तदान करें और देश और समाज को मजबूत बनाए ।

जन्म लिया है तो सांसे ही मत लीजिए
किसी अनजान के लिए रक्तदान भी कीजिए!