सोना कितना सोणा है…. पहुंचा एक लाख पार ..
- By rakesh --
- 22 Apr 2025 --
- comments are disable
Gold Rate: सोने ने रचा इतिहास… 10 ग्राम गोल्ड की कीमत अब ₹1 लाख पार
सोने की कीमतें (Gold Rate) हर रोज रिकॉर्ड बना रही हैं. सोमवार को अमेरिकी शेयर बाजार में मचे हाहाकार और डॉलर इंडेक्स में आई गिरावट के बीच Gold ने फिर तगड़ी छलांग लगाई और मंगलवार को मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज यानी MCX पर कारोबार की शुरुआत होने के साथ ही ये 1700 रुपये से ज्यादा की बढ़त के साथ 99,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के पार निकलकर नए ऑल टाइम हाई लेवल पर पहुंच गया. घरेलू मार्केट में भी सोने का भाव 98000 रुपये के आस-पास है. तो वहीं घरेलू मार्केट में सोने का भाव 1 लाख रुपये के पार निकल गया.
एमसीएक्स पर सोमवार को तेज बढ़त के बाद मंगलवार को भी सोने के दाम तेजी के साथ ओपन हुए. 5 जून की एक्सपायरी वाला गोल्ड 98551 रुपये प्रति 10 ग्राम के लेवल पर ओपन हुआ और खुलने के बाद एक झटके में उछलकर 99,178 रुपये प्रति 10 ग्राम के लाइफ टाइम हाई पर जा पहुंचा. दो दिन में मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर Gold Price 3,924 रुपये बढ़ गया है. बता दें कि बीते सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन गुरुवार को ये 95,254 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. वहीं अंतरराष्ट्रीय मार्केट में Gold Rate 3,475 डॉलर प्रति औंस के हाई तक पहुंच गई है।
बीते छह कारोबारी दिनों में सोने की कीमतों में करीब 6000 रुपये प्रति 10 ग्राम की तेजी दर्ज की गई है. बीते सप्ताह के पहले दिन सोमवार 14 अप्रैल को मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर सोने का वायदा भाव 93,252 रुपये प्रति 10 ग्राम पर था, जो कि 22 अप्रैल को 99,178 रुपये पर पहुंच गया. इस हिसाब से कैलकुलेशन करे तो छह कारोबारी दिनों में 10 ग्राम गोल्ड का रेट 5,926 रुपये महंगा हुआ है.
- gold
- gold and silver price
- gold price
- gold price 2024
- gold price 2025
- gold price analysis
- gold price forecast
- gold price hike
- gold price in india
- gold price news
- gold price prediction
- gold price rate
- gold price today
- gold price today in india
- gold price today news
- gold price update
- gold price updates
- gold prices
- gold prices today
- gold rate
- gold rate today
- gold rate today in india
- price of gold
- silver price
- today gold price
- today gold rate