2025 तक लिथियम का सबसे बड़ा सप्लायर बनना चाहता है चीन !

अफगानिस्तान के 1 ट्रिलियन लिथियम रिजर्व में निवेश करेगा चीन: 81 हजार करोड़ ऑफर किए, 7 महीने में सुरंग बनाने का वादा किया

चीन अब अफगानिस्तान के लिथियम रिजर्व वाले इलाके में निवेश करना चाहता है। इसके लिए तालिबान के माइनिंग और पेट्रोलियम मंत्री शहाबुद्दीन दिलावर ने चीन की कंपनी गोचिन के अधिकारियों से काबुल में मुलाकात की है।

मंत्री दिलावर ने कहा है कि इस निवेश से 1 लाख 20 हजार नौकरियों के अवसर पैदा होंगे। चीन की कंपनी ने तालिबान से ये भी वादा किया है कि वो सलांग पास को 7 महीनों के भीतर ठीक कर देंगे। साथ ही एक और टनल भी बनाएंगे।

2025 तक लिथियम का सबसे बड़ा सप्लायर बनना चाहता है चीन

2021 में सत्ता में आने के बाद तालिबान लगातार अफगानिस्तान में निवेश के लिए दूसरे देशों से अपील कर रहा है। हालांकि, अस्थिरता और मानवाधिकारों के उल्लंघन के मुद्दों पर ज्यादातर देश अफगानिस्तान में निवेश करने से बच रहे हैं।

ऐसे में चीन का निवेश वहां के लिए अहम होगा। वहीं, गोचिन कंपनी ने बताया है कि लिथियम डिपोजिट को प्रोसेस करने के लिए एक हाइड्रो इलेक्ट्रिक डैम बनाया जाएगा। ये काम जल्द शुरू होगा।