चैम्पियंस ट्रॉफी में बड़ा उलटफेर, अफगानिस्तान ने इंग्लैंड को किया बाहर
- By rakesh --
- 26 Feb 2025 --
- comments are disable
चैम्पियंस ट्रॉफी में बड़ा उलटफेर, अफगानिस्तान ने इंग्लैंड को किया बाहर, रोमांचक मुकाबले में अफगानिस्तान ने इंग्लैंड को 8 रन से हराया
अफगानिस्तान ने एक बार फिर क्रिकेट जगत में सनसनी मचा दी है। अफगानिस्तान ने इंग्लैंड जैसी मजबूत टीम को हराकर बड़ा उलटफेर कर दिया है। अफगानिस्तान ने इस जीत के साथ ही खुद को चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल की रेस में बरकरार रखा है जबकि इंग्लैंड की टीम अंतिम-4 की दौड़ से बाहर हो गई है। इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए अफगानिस्तान की टीम ने सलामी बल्लेबाज इब्राहिम जादरान के 177 रनों की मदद से 50 ओवर में 7 विकेट खोकर 325 रनों का स्कोर खड़ा किया। इसके जवाब में इंग्लैंड की टीम जो रूट की शतकीय पारी के बावजूद 49.5 ओवर में 317 रन बनाकर सिमट गई और अफगानिस्तान ने 8 रनों से मैच अपने नाम कर लिया। आईसीसी वनडे विश्व कप 2023 के बाद यह दूसरी बार है जब अफगानिस्तान की टीम ने इंग्लैंड को आईसीसी इवेंट में हराया है।
अफगानिस्तान की इस जीत में टीम के मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज इब्राहिम जादरान और अजमतुल्लाह ओमारजई हीरो रहे। जादरान ने टीम के लिए रिकॉर्ड 177 रनों की पारी खेली। अफगानिस्तान के लिए उन्होंने 143 गेंद की पारी में 12 चौके और 6 छक्के भी लगाए जादरान की यह पारी आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का सबसे बड़ा निजी स्कोर भी बना है। जादरान के अलावा अफगानिस्तान के लिए ओमरजई ने अपना पंजा खोलकर इंग्लैंड को घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया।
इंग्लैंड और अफगानिस्तान के बीच खेला गया ये रोमांचक मैच करो या मरो का मुकाबला था। ऐसे में अफगानिस्तान ने जीत हासिल करते हुए चैंपियंस ट्रॉफी की सेमीफाइनल रेस में खुद को बनाए रखा है जबकि इंग्लैंड हार के साथ ही टूर्नामेंट से बाहर हो गई है। इंग्लैंड चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से बाहर होने वाली तीसरी टीम है। इससे पहले मेजबान पाकिस्तान और बांग्लादेश सेमीफाइनल की दौड़ से बाहर हो चुके हैं।
- Cricket
- cricket 2025
- cricket cardio
- cricket game
- cricket green
- cricket highlights
- cricket kit
- cricket live
- cricket match
- cricket reels
- cricket score
- cricket short
- cricket shorts
- cricket shot
- cricket tips
- cricket vedio
- cricket videos
- cricket vlog
- cricket world
- crickets
- fantasy cricket app
- live cricket
- live cricket match today
- men's cricket
- sg cricket kit
- tennis cricket
- tvm cricket
- umesh cricket
- win at cricket
- women cricket