ट्रंप टैरिफ : चीन का बड़ा फैसला, अमेरिकी सामानों पर आयात शुल्क 84%

ट्रंप टैरिफ के जवाब में चीन का बड़ा फैसला, अमेरिकी सामानों पर आयात शुल्क बढ़ाकर 84% किया

चीन और ट्रंप के बीच चल रही तनातनी बुधवार को तब और बढ़ गई जब बीजिंग ने अमेरिका से आने वाले सामानों पर टैरिफ बढ़ाकर 84% कर दिया है। इससे पहले, चीन ने अमेरिकी टैरिफ के जवाब में उसके उत्पादों पर 34% टैरिफ लगाने का एलान किया था। उसके बाद, ट्रंप ने चीन पर 104% आयात शुल्क लगाने का फरमान जारी कर दिया। अब इसी के जवाब में बीजिंग ने कार्रवाई की है।

चीन ने बुधवार को विश्व व्यापार संगठन से कहा कि बीजिंग पर पारस्परिक शुल्क लगाने केअमेरिका के फ़ैसले से वैश्विक व्यापार में और अस्थिरता आने का खतरा है। चीन ने विश्व व्यापार संगठन को दिए गए एक बयान में कहा, “स्थिति ख़तरनाक रूप से बढ़ गई है। … प्रभावित सदस्यों में से एक के रूप में, चीन इस लापरवाह कदम पर गंभीर चिंता और दृढ़ विरोध व्यक्त करता है।